Kartik aryan: ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन की 16 वीं फिल्म होगी। यह फिल्म दिवाली के दिन थियेटर्स पर आने वाली है। कार्तिक के लिए यह दिवाली इसीलिए खास भी होगी। इसी दिन अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज होगी। यानि सीधे सीधे Singham vs Bhool Bhulaiyaa होने वाला है। इस लेख में जानते हैं कार्तिक आर्यन के बॉक्स ऑफिस का रिकार्ड (kartik aryan box office record)।
Kartik aryan: 13 साल के कैरियर में कितनी हिट कितने फ्लाप
कार्तिक आर्यन की फैन फालोइंग तो काफी है। बॉलीबुड के इस चार्मिंग एक्टर ने पिछले 13 साल में 14 फिल्में की हैं। उन्हें सबसे पहले साल 2011 में प्यार का पंचनामा में देखा गया था। ये फिल्म तो एवरेज रही थी। लेकिन युवाओं ने इसे उस समय लैपटॉप पर देखा था क्योंकि ओटीटी नहीं था। इसीलिए फिल्म ने बेशक ज्यादा कमाई ना की मगर व्यूज के हिसाब से करोड़ो का हिसाब पार कर गया।
साल 2011 के बाद कार्तिक ने कुल 15 फिल्में कीं। इनमें से एक फिल्म ब्लॉक बस्टर रही। इनमें से 4 फिल्में सुपरहिट रहीं तो 9 फिल्में या तो फ्लॉप रहीं या एवरेज कमाई कर पाईं। कुल 15 में से 2 फिल्में धमाका और फ्रेडी दोनों थियेट्रिकल रिलीज नहीं थीं। इन्हें सीधे ओटीटी पर रिलीज किया गया था। कार्तिक कि हिट फिल्मों में
प्यार का पंचनामा(2011),
प्यार का पंचनामा 2 (2015) सुपरहिट
सोनू के टीटू की स्वीटी(2018)
लुकाछिपी (2019) हिट
पति पत्नी औऱ वो (2019) हिट
भूल भुलैया 2 (2022) ब्लॉक बस्टर
सत्य प्रेम की कथा (2023) एवरेज
फ्लॉप फिल्में
आकाशवाणी (2013), कांची (2014), गेस्ट इन लंदन (2015), लव आजकल (2020), शहजादा (2023), चंदू चैंपियन(2024)
भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की 16 वीं फिल्मः
भूल भुलैया 3 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। यह कार्तिक की 16 वीं फिल्म होगी। हालांकि इसका ट्रेलर मिलियन्स में देखा जा चुका है। लेकिन देखने वाली बात ये है कि उसी दिन रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बनी “सिघंम अगेन’ भी रिलीज होगी। कार्तिक के साथ माधुरी दिक्षित औऱ विद्या बालन मंजूलिका बनकर आने वाली हैं तो दूसरी तरफ अजय देवगन, रणबीर सिंह, जैकी श्राफ, टाइगर श्राफ दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म है।
यह भी पढ़ेंः
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल
[…] है। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे रहस्यमयी सितारों के बारे में जिनकी जिंदगी हमेशा से ही […]