अभिनेता मुकुल देव 54 साल की उम्र में दुनिया से विदा ले गए। मुकुल देव भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने विविध भूमिकाओं और अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। वह न सिर्फ एक अभिनेता थे, बल्कि एक प्रशिक्षित पायलट, मॉडल और एंकर भी रह चुके हैं। वो कुछ समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे।
मुकुल देव का प्रारंभिक जीवन और करियर
दिल्ली में जन्मे मुकुल देव ने एयरफोर्स स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और एक कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ली। लेकिन उनका रुझान अभिनय की ओर था, जिसने उन्हें मायानगरी मुंबई तक पहुंचाया।1996 में उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म दस्तक से अपने करियर की शुरुआत की। वो सबसे पहले सीरियल मुमकिन में नजर आए। उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी बॉलीवुड काउंटडाउन शो एक से बढ़कर एक में भी काम किया था।
फिल्मी करियर
मुकुल देव ने हिंदी, तेलुगु, पंजाबी, मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम किया है। उन्होंने किला, वजूद, कोहराम और मुझे मेरी बीवी से बचाओ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। इसके अलावा उन्हें Qayamat, Mujhe Kucch Kehna Hai, Yamla Pagla Deewana, Son of Sardaar जैसी फिल्मों में सहायक और नकारात्मक भूमिकाओं में भी जान डालने की वजह से जाना जाता है।
टेलीविजन और रियलिटी शोज़
टीवी की दुनिया में भी उन्होंने Ssshhhh…Koi Hai, Kahin Diyaa Jale Kahin Jiyaa जैसे शो में अभिनय किया। वे Fear Factor India जैसे रियलिटी शो के होस्ट भी रहे। पंजाबी सिनेमा में मुकुल देव ने Jatt James Bond, Lucky Di Unlucky Story जैसी हिट फिल्मों में काम कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।
यमला पगला दीवाना फिल्म के लिए उन्हें 7 वें अमरीश पुरी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
परिवार
मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को हुआ था। वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता हरिदेव एसीपी थे। उनकी मां अनूप कौशल टीचर थीं। साल 2019 में पहले पिता और फिर मां का साया भी उनके सिर से उठ गया था। मुकुल देव ने शिल्पा देव से शादी की थी। उनकी एक बेची सिया भी है। साल 2005 में उनकी शादी टूट गई थी। बताते हैं कि वह तभी से टूट गए थे। सिया अब 22 साल की है। उसके लिए वह अपनी 42 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ेंः
- neet 2025 exam के उम्मीदवारों को ठगने वाले cbi के हत्थे चढ़े
- cyber crime पर वार के लिए तैयार है digital Intelligence Platform जानिए इसके बारे में सब कुछ
- tribal language में मिलेगी जैव विविधता की जानकारियां
- साइबर क्रिमिनल ऐसे कर रहे हैं cryptocurrency का खेल
- स्वदेशी जागरण मंच का खास अभियान इस तरह शुरू हुआ