cyber security का यह टिप्स आपके बड़े काम का है ध्यान से जान लीजिए

cyber security आजकल सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसके लिए हर आदमी चिंतित है। सभी के मन में आशंका बनी रहती है कि पता नहीं कब वह किसी cyber criminal का शिकार हो जाए।

0
13
cyber security
cyber security

cyber security आजकल सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसके लिए हर आदमी चिंतित है। सभी के मन में आशंका बनी रहती है कि पता नहीं कब वह किसी cyber criminal का शिकार हो जाए। इस पोस्ट में आपको cyber security का एक आसान सा टिप्स बताने जा रहे हैं। इसे जानकर आप साइबर बदमाशों से अपना या अपने जानने वालों का बचाव कर सकते हैं।

cyber security का खास टिप्स

साइबर बदमाशों द्वारा अंजाम दिए गए विभिन्न वारदातों के बारे में आपने पढ़ा, देखा या जाना होगा। इस सभी वारदातों में आपने देखा होगा कि साइबर अपराधी लालच और डर दिखाकर ठगी करते हैं। असली खतरा होता है उनकी बातों में, उनसे बातचीत या उनके बहकावे में आने से ही आदमी शिकार होता है।

यानी साइबर बदमाश किसी न किसी तरह से अपने शिकार को खुद में व्यस्त यानि इंगेज करते हैं। जैसे होटल,हेलीकाप्टर बुकिंग फ्रॉड, लिकर की होम डिलीवरी,केवाईसी,कस्टमर केअर आदि फ्रॉड सिर्फ विज्ञापनों और बातों में वयस्त करके ही होते हैं। मतलब साफ है साइबर क्राइम से बचने का मूल मंत्र है–’डिसइंगेजमेंट’ यानि आप किसी अंजान व्यक्ति के बातों में फंस ना जाएं।

साइबर बदमाशों के जाल में ना फंसने के लिए अंजान नंबर से आने वाली कॉल्स ना उठाएं, संदिग्ध मैसेज पर क्लिक ना करें। अज्ञात लिंक को डाउनलोड ना करें। किसी भी विज्ञापन को वेरीफाई करने के लिये सबसे सही तरीका है दिए गए एड्रेस और फ़ोन नंबर को वेरीफाई करना। अगर फिर भी गलती हो जाए तो तुरंत डिवाइस को ‘एयरप्लेन मोड’ में लें।

इसके बाद रुकें, सोचें, और समझें – यह संदेश या कॉल किसलिए थी? संभावित खतरे का आकलन करें और तुरंत अपने डिवाइस को सुरक्षित करें और डिजिटल अरेस्ट,सेक्स्टोर्सन या अन्य थ्रेट के मामले में अपने किसी परिचित और पुलिस को तुरंत बताये। याद रखिए सावधानी ही सुरक्षा है! साइबर स्मार्ट बनें, सतर्क रहें

यह भी पढ़ेंः

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now