महाशिवरात्रि पर जरूर करें पूजा इतने सारे हैं लाभ

मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर पूजा से बहुत सारे लाभ मिलते हैं। आईए आपको बताते हैं महाशिवरात्रि पर पूजा करने के कुछ लाभ के बारे में।

0
61

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत महत्‍व है और इस दिन अधिकांश लोग व्रत या उपवास रखते हैं। शिव भक्‍त इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर पूजा से बहुत सारे लाभ मिलते हैं। आईए आपको बताते हैं महाशिवरात्रि पर पूजा करने के कुछ लाभ के बारे में।

इस दिन रुद्राभिषेक करना, विधि-विधान से पूजा करना बहुत लाभ देता है। मान्‍यता है कि महाशिवरात्रि का व्रत-पूजा करने से भक्‍तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। लेकिन महाशिवरात्रि का उपवास करते समय कुछ नियमों का जरूर ध्‍यान रखना चाहिए, वरा व्रत का संपूर्ण फल नहीं मिल पाता है। आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि व्रत में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी व्रत-उपवास या पूजा से पहले संकल्प लेना बहुत जरूरी है। यदि संकल्‍प ना लिया जाए तो उस व्रत-पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है। इसके लिए सुबह स्नान करने के बाद हाथ में थोड़ा सा जल और चावल के दाने लेकर शिवजी के सामने व्रत करने का संकल्प करें। यदि आप फलाहार करके व्रत कर रहे हैं, या निराहार रहकर व्रत कर रहे हैं तो उसके अनुरूप संकल्‍प लें। साथ ही अपनी कोई मनोकामना है तो उसे भी पूरी करने की भोलेनाथ से प्रार्थना करें।

महाशिवरात्रि व्रत रख रहे हैं तो अपने मन को भी पवित्र रखें. कोई बुरे विचार मन में नहीं लाएं। किसी से बुरा नहीं बोलें और ना ही किसी का अपमान करें। पूरे दिन सात्विक आचरण करें।

  • महाशिवरात्रि के दिन अपना ज्‍यादा से ज्‍यादा समय भोलेनाथ की भक्ति में लगाएं। संभव हो तो रात्रि जागरण भी करें। धर्म ग्रंथों के अनुसार, जो व्यक्ति महाशिवरात्रि की रात को जागकर चारों प्रहर में शिवजी की पूजा करते हैं, उनहें पूरे साल में की गई शिवपूजा करने जितना फल मिलता है। साथ ही उनकी सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।

कर्ज मुक्ति के लिए महाशिवरात्रि पर कर सकते हैं ये उपाय (Mahashivratri 2023 and Shivji Ke Upay)
यदि आप पर भयंकर कर्ज हो रहा है और आप उससे मुक्त नहीं हो पा रहे हैं तो शिवमहापुराण में इसके लिए कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करते ही आर्थिक स्थिति संभलने लगती है और जल्दी ही सारा कर्जा चुक जाता है। जानिए इन उपायों के बारे में

महाशिवरात्रि के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग में ‘ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नम:’ मंत्र का 108 बार जप करते हुए शिवलिंग पर मसूर की दाल चढ़ाएं। इससे बड़े से बड़ा कर्ज भी उतर जाता है।
महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में जाकर शिवलिंग पर घी और तिल अर्पित करें। इसके बाद ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जप करते हुए 1100 बार घी मिले हुए तिल शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे कर्ज से पीछा छूटता है और कॅरियर में भी ग्रोथ मिलती है।
कॅरियर में ग्रोथ नहीं हो रही है तो महाशिवरात्रि पर गन्ने के जूस से शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे कॅरियर ऊंची उड़ान भरने लगता है। साथ ही साथ पैसे की तंगी भी हमेशा के लिए दूर हो जाती है।

disclaimer-उपरोक्त जानकारी माऩ्यताओं और विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी पर आधारित है। indiavistar.com इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now