cyber fraud news: भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने आॉनलाइन ठगी के प्रचलित तरीकों से बचने के लिए आगाह किया है। इसके लिए एक सूची भी जारी की गई है। इस सूची में पैसे ऐंठने और निजी डेटा चुराने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल अरेस्ट सहित दस तरीकों का उल्लेख किया गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए कह चुके हैं।
cyber fraud news से लें सबक शक होते ही cyber crime helpline number की मदद से बच सकते हैं आपः
सीईआरटी-इन ने कहा है कि मुख्य रूप से दस तरीके हैं जिनके जरिए पैसे ऐंठे जाते हैंः
- 1. डिजिटल गिरफ्तारीः धोखेबाज अधिकारी बनकर पेश आते हैं। पीड़ित को पैसे ट्रांसफर नहीं करने पर गिरफ्तारी का भय दिखाया जाता है।
- 2. फिशिंगः नकली ईमेल विश्वसनीय संगठनों की नकल करते हैं ताकि जानकारी चोरी हो सके।
- 3. लॉटरी घोटालेः पीड़ितों को बताया जाता है कि उन्होंने पैसे जीते हैं मगर इसे दावा करने के लिए भुगतान करना होगा।
- 4. नौकरी घोटालेः नकली नौकरी लिस्टिंग नए स्नातकों को निशाना बनाती है।
- 5. तकनीकी सहायता घोटालेः कंप्यूटर तक पहुंच पाने को वायरस की चेतावनी दी जाती है।
- 6. निवेश घोटालेः पोंजी योजनाएं निवेश पर अवास्तविक रिटर्न का वादा करती हैं।
- 7. नकली चैरिटी घोटालेः धोखाधड़ी की वेबसाइटें गैर-मौजूद कारणों के लिए दान मांगती हैं।
- 8. पार्सल घोटालेः पीड़ितों को पार्सल के लिए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाती है।
- 9. ऋण घोटालेः कम ब्याज वाले ऋण प्रदान किए जाते हैं लेकिन अग्रिम शुल्क का भुगतान करने के बाद गायब हो जाते हैं।
- 10. कैश ऑन डिलिवरीः पैसै का ट्रांसफर करना, सस्ते सामान का ऑफर।
ये सावधानियां बरते तो बच सकते हैं ठगों से
सीईआरटी-इन ने कहा है कि प्रतिक्रिया देने से पहले स्थिति का शांति पूर्वक आकलन करने के लिए कुछ समय लें। व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें। फोन या वीडियो कॉल पर कभी भी संवेदनशील व्यक्तिगत या वित्तीय साझा न करें। इसने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को दवाब में धन हस्तांतरित नहीं करना चाहिए। यह दिमाग में रखना चाहिए की कानून प्रवर्तन एजेंसियां तुरंत पैसा भेजने के लिए कभी दवाब नहीं डालतीं।
यह भी पढ़ेंः
- डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड: बैंक कर्मचारियों की सतर्कता कैसे बचा सकती है करोड़ों की साइबर ठगी
- Community Policing की मिसाल: दिल्ली की Outer District Police ने 222 खोए मोबाइल लौटाए, Good Samaritans को किया सम्मानित
- फाइव स्टार रेटिंग रिव्यू फ्रॉड से सावधान, ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ा बड़ा साइबर खतरा
- Let’s Inspire Bihar Bengaluru conclave: बेंगलुरु में ‘Bihar @ 2047 Vision Conclave’ का भव्य आयोजन
- कहीं आप भी तो नहीं बन रहे इनका money mule, जाना पड़ सकता है जेल












