aman gupta net worth-सफल कारोबारी और boat इलेक्ट्रानिक्स कंपनी के सीईओ और सह संस्थापक अमन गुप्ता किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अमन गुप्ता वे Boat कंपनी शुरू करने से पहले विभिन्न कंपनियों में अलग अलग भूमिका में काम भी किया था। जब वह JBL, हरमन कार्डन और एकेजी में सेल्स जॉब में थे तो इन ब्रांड से उन्होंने बहुत कुछ सीखा। इस लेख में उनकी नेटवर्थ औऱ पूरी कहानी के बारे में जानते हैं।
aman gupta net worth
शार्क टैंक इंडिया के लॉंच से पहले अमन गुप्ता और उनकी कंपनी boat के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के लॉंच के बाद इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्तियों में से एक अमन गुप्ता भी हैं। अमन गुप्ता बी. काम के साथ स्नातक हैं। उनके पास आईसीएआई(ICAI) की डिग्री भी है।
Boat एक इलेक्ट्रानिक बाजार है जहां हम इलेक्ट्रानिक गजेट्स खरीद सकते हैं। इसको साल 2016 में लांच किया गया था। लांच के बाद इसकी घरेलू बिक्री 100 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई। अनुमान लगाया जाता है कि इस साल यानि 2024 में कंपनी 700 करोड़ के पार पहुंच जाएगी। कंपनी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और आम आदमी इसे काफी पसंद करता है।
4 मार्च 1982 को जन्मे अमन गुप्ता की पत्नी का नाम प्रिया डागर है। उनके दो बच्चे मिया और अदा हैं। शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 दिसंबर 2024 में रखा गया है। इस शो में अमन गुप्ता जज बने हुए हैं। उन्होंने अपनी पहली नौकरी हरमन इंटरनेशनल में शुरु की थी जहां उन्हें सेल्स डायरेक्टर का पद मिला। दो साल काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। 2014 में उन्होने इमेजिंग मार्केटिंग नाम से कारोबार शुरू किया था।
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
- private browsing क्यों है जरूरी और कैसे बचाता है ये आपको दुनिया भर के फ्राड से
- अनवांटेड, फ्रॉड कॉल को इस तरह रोक और इसकी शिकायत कर सकते हैं आप