संसद हमले से लेकर लाल किले में हुए हमले की जांच में दिल्ली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उस समय दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी रहे अशोक चांद ने पहली बार http://indiavistar.com के साथ खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि कैसे संसद हमले में डेड बॉडी से सबूत मिले थे। उन्होंने यूपी के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी की गिरफ्तारी से संबंधित राज भी खोले तो लाल किले के पास मिली पर्ची का रहस्य भी बताया।
संसद हमले की जांच टीम की अगुवाई करने वाले पुलिस अफसर का वीडियो इंटरव्यूः
अशोक चांद दिल्ली पुलिस में 1983 में दानिप्स अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे। उनकी अगुआई में संसद हमले की जांच हुई और 72 घंटे में ही सारे आरोपी पकड़े गए। उन्हीं के नेतृत्व में लाल किला हमले की भी जांच हुई थी। उनका वीडियो इंटरव्यू देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः
उनके लीडरशिप में किडनैपिंग के भी बहुत बड़े बड़े मामले सुलझाए गए थे। इस वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि ऐसे मामलों की जांच में सुराग कैसे मिले। इस इंटरव्यू में उन्होंने एसीपी राजवीर सिंह, इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा और बद्रीश दत्त एवं अन्य सहयोगियों के मौत का शिकार होने पर भी अपनी भावना बताई है।
यह भी पढ़ेंः
- मोबाइल फोन पर autometic download को बंद करने के हो सकते हैं कई लाभ
- क्या आपको मालूम है कि एक अलग मोबाइल फोन आपको कैसे जालसाजी से बचा सकता है जानिए पूरी बात
- climate change के खतरे से बचना है तो करना होगा ये काम, कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दी राय
- debit credit card को इस तरह कर सकते हैं सुरक्षित
- cisf ने संभाली अब इस एयरपोर्ट की कमान, जानिए क्या है इस एयरपोर्ट का खासियत
[…] संपादक आलोक वर्मा के साथ विस्तृत बातचीत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक केस […]