OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की रेस लगातार तेज होती जा रही है। दर्शकों की बढ़ती मांग को देखते हुए Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और JioCinema कई बड़ी वेब सीरीज़ पर काम कर रहे हैं। यहां हम बता रहे हैं OTT पर आने वाली रिलीज हो चुकीं टॉप 10 वेब सीरीज़, जिनकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है या जो निर्माण के अंतिम चरण में हैं।
1. मिर्ज़ापुर: द नेक्स्ट चैप्टर – Amazon Prime Video
मिर्ज़ापुर फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। कहानी सत्ता, बदले और अंडरवर्ल्ड की नई जंग पर आधारित होगी।
2. द नाइट मैनेजर पार्ट 2 – Disney+ Hotstar
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की थ्रिलर सीरीज़ का दूसरा भाग ज्यादा इंटरनेशनल और हाई-स्टेक होने वाला है।
3. असुर: द फाइनल गेम – JioCinema
माइथोलॉजी और साइकोलॉजिकल थ्रिलर के इस बहुचर्चित शो का अगला अध्याय आखिरी टकराव की ओर बढ़ेगा।
4. दिल्ली क्राइम: न्यू केस – Netflix
नेटफ्लिक्स की चर्चित क्राइम सीरीज़ एक नए केस और नई जांच के साथ वापसी करेगी।
5. स्पेशल ऑप्स 2.0 – Disney+ Hotstar
रॉ एजेंट हिम्मत सिंह एक बार फिर बड़े आतंकी नेटवर्क के खिलाफ मिशन पर नजर आएंगे।
6. कोहरा: सीजन 2 – Netflix
पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरा सीजन एक नई मर्डर मिस्ट्री और अलग बैकड्रॉप के साथ आएगा।
7. आर्य: द एंडगेम – Disney+ Hotstar
सुष्मिता सेन की यह सीरीज़ अपने निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ेगी, जहां रिश्ते और अपराध टकराएंगे।
8. पाताल लोक: सीजन 2 – Amazon Prime Video
लंबे इंतजार के बाद पाताल लोक का दूसरा सीजन ज्यादा डार्क और रियलिस्टिक बताया जा रहा है।
9. राणा नायडू: सीजन 2 – Netflix
फिक्सर की दुनिया, पारिवारिक तनाव और अपराध की कहानी इस बार और गहरी होगी।
10. इंडियन पुलिस फोर्स: नेक्स्ट मिशन – Amazon Prime Video
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का विस्तार, नए केस और बड़े एक्शन के साथ।











