Netflix की वेब सीरीज Black Warrant जिस जेलर पर बनी है, उन जेलर का नाम है सुनील गुप्ता। गुनाहगारों को जेल की सलाखों के पीछे रखने की चुनौती का कई अर्सें का अनुभव लेने के बाद जेलर सुनील गुप्ता जब सरकारी सेवा से रिटायर हुए तो उन्होंने किताब लिखी “ब्लैक वांरट” नेटफ्लिक्स पर आ री वेब सीरीज इसी पुस्तक पर आधारित है। इसमें सुनील गुप्ता के उन अनुभवों के बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है जो शायद हम आप जानना तो चाहते हैंं पर जानने के लिए ना तो हमारे पास कोई साधन होता है ना माध्यम।
Netflix की वेब सीरीज Black Warrant में क्या है
मशहूर अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान कपूर ने इस वेब सीरीज में जेलर की भूमिका अदा की है। वेब सीरीज में ब्लैक वारंट क्या होती है, फांसी की सजा सुनाए जामे के बाद जेलर से लेकर फांसी प्राप्त करने वाले कैदी पर क्या गुजरती है। जज पेन की निब तोड़ क्यों देता है। यह सभी और ऐसे कई दिलचस्प सवालों का जवाब है। http://indiavistar.com के संपादक आलोक वर्मा ने सुनील गुप्ता से बातचीत की। इस बातचीत का विसतृत वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं।
Netflix की वेब सीरीज Black warrant की कहानी तीन जेलरों से शुरू होती है जो जेल में नए भर्ती होते हैं। वह वहां के माहौल को समझने की कोशि कर रहे होते हैं। जेल में कैदियों के गैंग बने होते हैं। जिनमें आपसी रंजिश भी होती है। कहानी में तब ट्विस्ट आता है जब रंगा बिल्ला नाम के दो अपराधियों के खिलाफ ब्लैक वारंट जारी होता है। इस वारंट का मतलब उन्हें फांसी देने का आदेश कोर्ट से आना होता है।
इसके बाद जेल में फांसी देने की तैयारियां शुरू होती हैं। नए जेलर बने सुनील पहली बार किसी को फांसी चढ़ते हुए देखते हैं। वेब सीृरीज ब्लैक वांरट के सात एपीसोड हैं और हरेक एपीसोड 40-50 मिनट का है। हर एपीसोड में सस्पेंस के साथ साथ रोचकता बनी रहती है। वेब सीरीज को एक बार देखेंगे तो पूरा समाप्त किए बिना शायद ही हटने का मन करे।
यह भी पढ़ें
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
- private browsing क्यों है जरूरी और कैसे बचाता है ये आपको दुनिया भर के फ्राड से
- अनवांटेड, फ्रॉड कॉल को इस तरह रोक और इसकी शिकायत कर सकते हैं आप
- taxi driver की यह सत्य कथा पढ़ लीजिए और रहिएगा सावधान