UPI Payment: पेमेंट की दुनिया में साल 2016 ने सब कुछ बदल दिया था। तब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि यूपीआई का प्रचलन शुरू हुआ। इस नए तरीके ने कैश लेन देन के प्रचलन पर लगातार बढ़त हासिल की। अब किसी को पेमेंट करनी हो या किसी चीज के बदले किसी को भुगतान करना हो लोग तत्काल यूपीआई का सहारा लेकर यह काम झट से कर लेते हैं। अभी तक इसके लिए इटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।
UPI Payment बिना इंटरनेट के इस तरह हो सकता है
यूपीआई 123 पे पर बिना इंटरनेट के भी भुगतान हो सकता है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि एनपीसीआई ने साल 2016 में यूपीआई लांच किया था। साल दर साल इसके यूजर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इसी के साथ इसमें नए-नए फीचर्स भी जुड़ते चले गए। इन नए फीचर्स के साथ पेमेंट का तरीका भी आसान होता चला गया। लेकिन गांव में इसे कामयाब नहीं होता देखा गया। कारण इंटरनेट की पहुंच थी।
UPI Payment 123 पे का आरंभ
साल 2022 में NPCI ने UPI 123 पे लांच किया। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह बिना इंटरनेट के काम करता है। इसके लिए आपको ना तो किसी यूपीआई आईडी की जरूरत होती है और ना ही किसी तरह का स्मार्ट फोन चाहिए होता है। RBI और NPCI की मदद से बनी यूपीआई 123 पे के फीचर्स फोन में इस्तेमाल हो सकती है।
ऐसे करें यूपीआई 123 पे का इस्तेमाल
यूपीआई 123 पे के इस्तेमाल के लिए आपको अपने फीचर फोन में *99# को दबाना होगा। इसके बाद आपके सामने बैंक लिस्ट खुल जाएगी। इसके बाद आपको बैंक सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद अपने डेबिट कार्ड के लास्ट सिक्स डिजिट औ एक्सपायरी डेट दर्ज करनी होती है। इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन सेट करना होगा। इसके बाद आपकी यूपीआई आईडी एक्टिव हो जाएगी और आप यूपीआई 123 पे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
- private browsing क्यों है जरूरी और कैसे बचाता है ये आपको दुनिया भर के फ्राड से
- अनवांटेड, फ्रॉड कॉल को इस तरह रोक और इसकी शिकायत कर सकते हैं आप
- taxi driver की यह सत्य कथा पढ़ लीजिए और रहिएगा सावधान
- जालसाजी से बचना है तो याद रखिए ये सारे टिप्स, नहीं पड़े पछताना