रेलवे पुलिस बल(आरपीएफ) ने मुंबई के नाला सोपारा और मलाड रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरों को धर दबोचने में कामयाबी पाई।
आरपीएफ के मुताबिक नालासोपारा रेलवे स्टेशन से पकड़े गए मोबाइल चोर से 2 और मलाड रेलवे स्टेशन से पकड़े गए मोबाइल चोर से 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।