नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। केंद्रीय जांच एजेंसी ED की टीम कल सुबह से ही एक डिफेंस डील मामले की तफ्तीश में दिल्ली -एनसीआर सहित बंगलोर में छापेमारी कर रही है । छापेमारी रॉबर्ट वाड्रा के बेहद करीबी रहे जगदीश शर्मा के लोकेशन पर भी की गई ।
दिल्ली के अंदर धर्म मार्ग स्तिथ जगदीश शर्मा के ट्रस्ट “भारती संगम ” के दफ्तर में पिछले कई घंटों से तफ्तीश करने के बाद ED की टीम जगदीश शर्मा को लेकर निकली है जिससे ed के दफ्तर में रखकर पूछताछ करेगी।। ED की टीम जगदीश शर्मा के ट्रस्ट वाले दफ्तर से काफी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर निकली है ।अब देखना लाजमी होगा कि ED की टीम जगदीश शर्मा से पूछताछ के दौरान क्या -क्या जानकारी लेने में सफल हो पाएगी। वैसे इसपूरे प्रकरण को राजनीतिक पहलू से भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि जगदीश शर्मा के बहाने राबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसा जाएगा। जगदीश शर्मा वाड्रा के नजदीकी माने जाते हैं।