[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
सुशांत की नई फ़िल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) की दस अहम बातें
दिल बेचारा (Dil Bechara) फिल्म 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म, हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है।
इस फ़िल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा है उन्होंने बतौर एक्टर कमीने और रंग दे बसंती जैसे फिल्मो मे काम किया है।
इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रेहमान है जिन्हे हम सभी जानते ही है।
दिल बेचारा फिल्म (Dil Bechara) का पहले नाम किज़्ज़ी और मेनी (kizzy or manny ) था। बाद में इसे बदल कर दिल बेचारा रख दिया गया।
इस फिल्म का ट्रेलर जो 6 जुलाई को रिलीज़ हुआ था,उसने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। इसने पहले दिन मे सबसे ज्यादा देखे जाने वाला विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
इस फ़िल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) फिल्म दिल बेचारा से लीड रोल में डेब्यू करने जा रही है पर यह उनकी पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले वे साल 2011 में आयी फिल्म रॉकस्टार में, और 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म हिंदी मीडियम में काम कर चुकी है।
दिल बेचारा (Dil Bechara) फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ मूवी का का रीमेक है ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ जॉन ग्रीन की किताब पर आधारित थी जो साल 2012 में आई थी। इस फिल्म में हेजल ग्रेस नाम का कैरेकटर है जिसे थायरॉइड कैंसर होता है। हेजल की मां को लगता है कि वो डिप्रेस्ड है इसलिए वो हेजल को कैंसर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप भेज देती हैं। उसी जगह पर हेजल की मुलाकात अगस्तेस वॉटर्स से होती है जो खुद एक जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है। अब कैसे इस कहानी के बीच क्लाइमेक्स क्या आता ये तो फिल्म देख कर ही पता लगेगा।
यह फिल्म आज 24 जुलाई को रिलीज़ हो रही है पर इससे पहले यह फ़िल्म सिनेमाघऱ मे रिलीज़ होनी थी पर कोरोना के चलते इसे हॉटस्टार पर ही रिलीज़ किया जा रहा है।
हो सकता है जब कोरोना काल सही हो जाये तो इस फ़िल्म को ‘री रिलीज़ किया जाये और हम इसे सिनेमाघरों मे भी देख पायंगे
हिमेश रेशमिया के स्ट्रगल की कहानी
पढ़े पूरी खबर हिमेश रेशमिया के स्ट्रगल की कहानी