अगर आप को मेट्रोमोनियल साइट के जरिये शादी का ऑफर आता है तो बडे ही सावधानी पूर्वक उस पर पहल करे बल्कि पूरी जांच पड़ताल के बाद ही शादी का ऑफर स्वीकार करे। गौर करें कि ऐसा तो नही आप किसी ठगी का शिकार हो रहे है। जी हाँ दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने एक ऐसे शख्स को ग्रिफ्तार किया है जो अपने आप को एक बड़े स्पोर्ट्स चैनल का हेड बता कर दो महिलाओं के साथ ना केवल पैसे ठगे बल्कि सेक्सुअल हर्रेसमेन्ट की भी कोशिश भी कर चुका था।
महिला की शिकायत के बाद साइबर सेल के इंस्पेक्टर के पी साह औऱ अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपी अजय मेहंदीदत्ता को गिरफ्तार किया । अजय की उम्र 41 साल है और और दो बच्चीयों का पिता भी है। दरसअल अजय मेहंदी दत्ता ने जीवन साथी डॉट कॉम ओर भारत मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफइल डाली सिदार्थ वालिया के नाम से बनाई और अपने आप को स्पोर्ट्स चैनल सोनी सिक्स का डायरेक्टर बताया। अपना पता मुम्बई का पाली हिल का बताया। उसने फेसबुक पर भी हाई फाई प्रोफाइल बना रखा था। यहाँ तक कि जिस लड़की से शादी की बात हई उससे काफी क्लोज हो चुका था। अक्सर ये बताता था कि वो विदेश ने ज्यादा रहता था। फोन ऐसे नंबर से करता था जैसे वो विदेश से कॉल कर रहा हो। कभी तो अपने पिता की विदेश में इलाज कराने जे नाम पर 6 लाख भी ले लिए।पुलिस की जांच ये पता चला कि अजय ने पिछले दो साल से इस धन्दे में लिप्त है। ऒर तीन लड़कियों के साथ चीटिंग कर चुका है।फिलहाल पुलिस ये पता लगाने में जुटी है ओर कितने लड़कियों को शादी का झांसा देकर उसके साथ चीटिंग किया गया है।