नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। निर्भया कांड के दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है। अगर राष्ट्रपति इस पर फैसला लेते हैं तो निर्भया कांड के दोषियों को 22 जनवरी के दिन फांसी देने का रास्ता करीब करीब साफ हो जाएगा।
गौरतलब है कि निर्भया गैंगरेप मामले के एक दोषी मुकेश सिंह ने पटियाला हाऊस कोर्ट से फांसी की सजा दिए जाने के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति को दया याचिका भेजा था। यह दया याचिका दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल की तरफ से खारिज करने की सिफारिश के साथ कल गृह मंत्रालय में पहुंची थी। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रात में ही इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया।
इस बीच निर्भया कांड के चारों दोषियों को जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया है। फांसी घर भी यहीं है।