दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शिक्षित जालसाज को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी ठगी से आनलाइन कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया। ठग ने होटल मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त की है और उम्र केवल 26 साल है। इस काम में उसका एक साथी भी हमराज था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जालसाज का नाम शिवम है और उसका साथी है सचिन जैन। शिवम होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद होटल में नौकरी कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक शिवम को जालसाजी का आईडिया 1 महीने पहले ही आया था। दोनों दोस्त अलग अलग मोबाइल से आनलाइन कंपनी पर कीमती मोबाइल बुक किया करते थे। मोबाइल आने के बाद शिकायत की जाती थी कि उन्हें कोवल खाली डिब्बा मिला है। ग्राहक सेवा सुधारने के चक्कर में कंपनी उन्हें पैसे रिफंड कर देती या दूसरा मोबाइल भेजती थी। शिवम पहले आ चुके मोबाइल को बेच दिया करता था।
पुलिस के मुताबिक शिवम महंगे फ़ोन ही आर्डर करता था और फ़ोन और रिफंड मिलने के बाद उसी मोबाइल को दूसरे साइट पर ऑनलाइन बेच देता था,पुलिस के मुताबिक शिवम ने 2 महीने के अंदर ई कॉमर्स साइट पर 225 मोबाइल आर्डर किये127 ऑर्डर में उसको रिफंड भी मिला । कुल आर्डर 67 लाख के थे जिसमें उसने 52 लाख रुपये कमाए।
शिवम ने मोबाइल आर्डर करते वक़्त कभी भी अपना सही पता नहीं लिखा ,यही नहीं उसने अलग अलग आर्डर के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर 150 सिम भी लीं । पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग कराने वाली साइटस अपने कस्टमर को संतुष्ट करने के लिए इस तरह के रिफंड करती हैं जिसका शिवम ने गलत फायदा उठाया,पुलिस ने शिवम के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है जो उसे सिम दिलाने में मदद कर रहा था