जब शमां बांध दी देश भर के 198 आदिवासियों ने, देखें वीडियो

0
253

पुणे, इंडिया विस्तार। जगह थी सीआरपीएफ ग्राउंड और मौका था 12 वें यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम का। विभिन्न प्रदेशों के मनमोहक लोक नृत्य और कलाओं ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

12 वें यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में झारखंड और छतीसगढ़ के 198 आदिवासियों ने हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के पुणे में सीआरपीएफ, बीएसएफ और नेहरू यूथ केंद्र द्वारा आयोजित यह समारोह 20-26 फरवरी तक चला। सीआरपीएफ के आईजी आईपीएस संजय ए ने हिस्सा लेने वालों से व्यक्तिगत बातचीत भी की। गृह मंत्रालय औऱ युवा और खेल मामलों के मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस समारोह का मकसद आदिवासियों को देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति, भाषा आदि से परीचित कराना है। समारोह के दौरान आदिवासी युवाओं को पुलिस औऱ सिविल विभाग के आलावा मुंबई और पुणे दर्शन भी कराया गया।

सीआरपीएफ ने इसी दौरान महाराष्ट्र के विभिन्न सुदूर इलाको में सिविक एक्शन कार्यक्रम भी आयोजित किए। गढ़चिरोली जैसे इलाको में आयोजित कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण जैसे कई कल्याणकारी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया।  

देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now