अगर आप नौकरी की तलाश में हैं औऱ रेलवे की नौकरी भाती है रेलवे यानि रेलसे सुरक्षा बल(आरपीएफ) तो तैयारी कर लीजिए। आरपीएफ में जल्द ही एक दो नहीं बल्कि 9600 लोगों को नौकरी मिलेगी। आरपीएफ कांस्टेबल और सबइंस्पेक्टर के लिए आरपीएफ जल्द ही भर्तीयां शुरू करने वाला है। इस भर्ती से संबधित विज्ञापन रोजगार समाचार के 19-25 मई के अंक में निकलेगा। आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 8500 पद कांस्टेबल पद के लिए हैं जबकि 11 पद सबइंस्पेक्टर पद के लिए। इनमें से 50 प्रतिशत पद महिलाओॆं के लिए हैं। इस भर्ती की खास बात आनलाइन भर्ती की प्रक्रिया है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आनलाइन ही फार्म भरेंगे औऱ उन्हें कंप्यूटर आधारित टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद उनकी शारीरिक परीक्षा ली जाएगी।
खास बात ये कि एक लंबे समय के बाद आरपीएफ में इतने हजार पदों पर भर्तीयां शुरू होेने वाली हैं। आला अधिकारी इसे पारदर्शी बनाने का फुल प्रूफ प्लान तैयार करने में जुटे हैं। निष्पक्ष परीक्षा के लिए आनलाइन और डिजिटल माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। इस भर्ती के बाद आरपीएफ की संख्या काफी हो जाएगी अभी संख्या में कमी होने से कई रेलवे स्टेशनों पर इक्का दुक्का आरपीएफ के लोग ही गश्त कर पाते हैं। खासकर महिला आरपीएफ कर्मियों की भारी कमी है इसीलिए हालही में महिला आरपीएफ कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ा था और उन्होंने आरपीएफ डीजी से शिकायत भी की थी। जिसके बाद डीजी ने महिला आरपीएफ कर्मियों की तैनाती से संबंधित लंबी चौडी़ गाइडलाइन निकाली थी।