एटीएम पर जा रहे हैं तो मान लीजिए गोवा पुलिस की यह सलाह

0
515

इंडिया विस्तार ब्यूरो। विदेशी बदमाशों के 50 लोगों की गिरोह देश भर में फैला है। इस गिरोह में बुल्गारिया से लेकर कई देशों के स्कीमर शामिल हैं। गोवा पुलिस के मुताबिक यब बदमाश एटीएम मशीन में एक खास तरह की स्क्रीमिंग मशीन लगा देते हैं औऱ जैसे ही कोई कार्ड डालता है यह मशीन उस कार्ड के आंकड़े चुरा लेती है। बाद में गैंग का एक बदमाश मशीन से कार्ड के डिटेल्स लेकर पैसे निकाल लेता है।

गोवा डीजीपी मुक्तेश चंद्र के मुताबिक गिरोह के लोग देश भर में फैले हैं। गोवा में इस गैंग के कई बदमाश गिरफ्तार भी हुए हैं लेकिन इनके कई साथी अभी गिरफ्त से बाहर हैं। इसीलिए गोवा पुलिस ने एटीएम में लगे स्क्रीमिंग मशीन का सुराग देने पर 1 हजार और मशीन लगाने वाले की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।

दरअसल गोवा दुनिया भर में लोकप्रिय टूरिस्ट हब है। यहां हर साल करीब 70 लाख पर्यटक आते हैं। डीजीपी मुक्तेश चंद्र के मुताबिक पर्यटकों के एटीएम से पैसे निकालने के कई मामले सामने आने के बाद जांच की गई तो पता लगा कि एटीएम मशीन में स्क्रीमिंग लगाकर यह काम किया जा रहा है।

गोवा से बाहर चले जाने वाले कई पर्यटक शिकायत भी नहीं करते लेकिन जांच में बुल्गारिया के कुछ बदमाश गिरफ्तार किए गए। उनके मुताबिक इस मशीन की पहचान करना बहुत आसान है लेकिन लोग आम तौर पर नहीं करते इसीलिए वीडियो बनाकर लोगों को बताया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now