हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की एक लेडी डकैत के बारे में। लेकिन उसके बारे में पूरी स्टोरी जानने से पहले उपर दिए गए लिंक को क्लिक कर वीडियो देख लीजिए। ये वीडियो उसी लेडी डकैत का है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। वीडियो में उसका डांस देखककर मत चौंकिए क्योंकि इस ले़डी डकैत का अंदाज बिल्कुल फिल्मी और टशन एकदम धाकड़ो वाला हैं और डांस माइकल जेक्सन की तरह करती है। दिल्ली पुलिस ने इसे दो दर्जन से ज्यादा वारदातों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लड़के जैसी वेश भूषा में रहने वाली इस लेडी को लोग फिल्म फुकरे के भोलू पंजाबन से लेकर लेडी डान तक के नाम से पुकारते हैं। वैसे उसका असली नाम सोनिया है। पुलिस का आरोप है कि वह बाइक पर निकलती है उसके हाथ में सर्जिकल ब्लेड होता है औऱ निशाना राहगीर होते हैं। ब्लेड से हमला कर लूटपाट करने वाली इस लेडी डान का खौफ इस कदर व्याप्त था कि लोग डरते थे क्योंकि कालोनी के बच्चों को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने वाली ये लेडी सामने वाले को दबाने के लिए हर हद से गुजर जाती थी।
आरोप है कि दिल्ली की ये लेडी डकैत लड़को का हुलिया बनाकर सर्जिकल ब्लेड से पहले लोगो को चोटिल करती थी और फिर उनके कीमती समान कैश मोबाइल पर हाथ साफ कर देती थी।
लेडी डॉन का खोफ़ इस कदर था की ये छोटे बच्चो से एक्सटॉर्शन करती थी फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देती थी। दिल्ली के करावल नगर और आसपास इसके पुकार का नाम चीरा था और उससे इलाके में इसकी काफी दहशत थी।
पुलिस के मुताबिक ये करीब दो दर्जन से ज्यादा वारदातो को अंजाम दे चुकी है।
देखें वीडियो दिल्ली की एक लेडी-डांस का स्टाइल शानदार आरोप लूटपाट और ब्लैकमेलिंग का
👁️ 30 Views