👁️ 21 Views
नवीन निश्चल
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए देश की राजधानी में नायाब फार्मूला ईजाद किया है। पुलिसकर्मियों की कमी और चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस हजारों की संख्या में प्रहरी तैनात कर रही है। इन प्रहरियों को टार्च, जूता, व्हीसिल, जैकेट और डंडे से लैस सुरक्षा किट प्रदान किया जा रहा है। यही नहीं दिल्ली पुलिस इन प्रहरियों को सुरक्षा की बेसिक ट्रेनिंग भी दे रही है ताकि पुलिस के काम में मददगार साबित हो सकें। अब तक द्रारका इलाके की करीब 150 सोसायटियों के लिए 600 प्रहरी बनाए जा चुके हैं जबकि उतर पश्चमी दिल्ली के रोहिणी आदि के लिए 750 प्रहरी।


मंगलवार को द्वारका में आयोजित एक कार्यक्रम में 600 प्रहरियों को डीसीपी सुरेन्द्र कुमार ने सुरक्षा किट प्रदान किए। दरअसल सुरक्षा में कर्मियों की भारी संख्या में कमी को दूर करने के लिए दिल्ली पुलिस में प्रहरी तैनात करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत सोसायटी और आरडब्लयूए के सुरक्षा गार्ड्स को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रहरी योजना में शामिल किया जा रहा है। कालान्तर में इन्हें व्हाट्सअप के जरिए भी जोड़ा जाएगा ताकि किसी तरह की सूचना का आदान प्रदान प्रभावी ढंग से औऱ तीव्र गति से हो सके।