world cup-क्या आप जानते हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी ये बातें

0
36
world cup

world cup-क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच का नाम आते ही सबमें उत्साह बढ़ जाता है। कोई क्रिकेट नियमित देखता हो या नहीं मगर वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का नाम सुनते ही वह है। वैसे तो सबको मालूम ही है कि क्रिकेट की शुरूआत ब्रिटेन (Britain) से हुआ थी और ब्रिटेन को ही इसका जन्मदाता माना जाता है। इसके अलावा भी वर्ल्ड कप (world cup) के बारे में कई बाते ऐसी हैं जिन्हें हम जानना चाहते हैं। वर्ल्ड कप के बारे में आइए आपको कुछ जानकारियां देते हैं।

ऑफर-http://<a target=”_blank” href=”https://www.amazon.in/b?_encoding=UTF8&tag=indiavistar0b-21&linkCode=ur2&linkId=68df85cee687c7d2e2bd72d80d23ae4f&camp=3638&creative=24630&node=3403628031″>5 क्रिकेट </a>

world cup History in Hindi

वर्ल्डकप इतिहास की बात करें तो इसकी शुरूआत 1975 में हुई थी, तब इसका आयोजन 7 जून से 21 जुलाई तक इंगलैंड में किया गया था। इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। हर 4 साल पर इस टूर्नामेट का आयोजन किया जाता है। शुरू के तीन विश्व कप 1975, 1979 और 1983 को प्रूडेंशियल कप के नाम से जाना जाता है। प्रथम तीनो मैच का मेजबान इंगलैंड था और उस समय 60 ओवरों का मैच होता था। यह सारे मैच दिन में ही आयोजित होते थे। उस समय खिलाड़ियों की पोशाक रंग बिरंगी नहीं बल्कि सफेद हुआ करती थी। शुरूआती समय में कैरेबियाई टीमों का दबदबा होता था। शुरू के 2 विश्वकप वेस्ट इंडीज ने जीते थे। इनको 1983 में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में हराया और विश्व कप पर कब्जा कर लिया।

अब तक कुल 12 cricket world cup कप हो चुके हैं। इनमें से 2 पर भारत और 2 पर वेस्ट इंडीज का कब्जा रहा है। भारत एक बार 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी का कप्तानी में विश्व कप को अपने नाम कर चुका है। भारत एक बार 2003 में विश्व कप का उप विजेता भी रहा है। आस्ट्रेलिया 5 बार ये कप जीत चुका है, 3 बार वह उपविजेता भी रहा है। पाकिस्तान 1992 और श्रीलंका 1996 में विश्व कप जीते थे।

इंगलैंड ने 43 साल बाद पहली बार विश्व कप 2019 में जीती। लेकिन इंगलैंड के नाम सबसे ज्यादा 5 बार मेजबानी करने का रिकार्ड है। दक्षिण अफ्रीका एक मात्र ऐसी टीम है जो क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले हर बार प्रबल दावेदार होती है मगर फाइनल तक भी नहीं पहुंचती। अब तक खेले गए 12 में से 9 में तो एशिया और आस्ट्रेलिया ने ही जीते हैं। केवल 6 देशों ने ही 12 विश्व कप जीते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now