fever dream meaning: सपनो का अपना अलग ही संसार है। हर सपना कुछ ना कुछ कहता है। यह तो आप भी जानते ही हैं। http://indiavistar.com अक्सर अपने लेखों के माध्यम से आपको सपनो का मतलब समझाने की कोशिश करता रहा है। कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर व्यक्ति का मन घबड़ा जाता है। ऋषि समुद्र ने स्वप्न शास्त्र में सपनो का मतलब विस्तार से समझाने का प्रयास किया है।
fever dream meaning in hindi:
सपने में अगर आप खुद को बुखार में तपता हुआ देखें त घबराए नहीं। सपने में बुखार देखने का मतलब कहा जाता है कि आपको किसी बीमारी से राहत मिल गई है। अगर सपने में आप खुद को बीमार और दर्द से कराहता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके मन पर पिछली किसी बात का भार है। अगर आपको सपने में किसी जख्म की वजह से परेशानी दिखती है तो अपने आसपास रहने वाले लोगों औऱ परीचितों से सावधान रहें।
गंभीर बीमारी और उल्टी की सपनाः
सपने में अगर आप खुद को किसी गंभीर बीमारी (कैंसर या कोई जानलेवा रोग) से जूझते हुए देखते हैं इसका मतलब बताया जाता है कि आप आने वाले समय में किसी ऐसी परेशानी का शिकार ह सकते हैं जिसका तात्कालिक हल आपको समझ में ना आए। ऐसी समस्या से आपको लंबे समय तक जूझना पड़ सकता है। इसी तरह अगर आप सपने में खुद को उल्टी करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपको किसी समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। हो सकता है आप पर लंबे समय से चल रहा कोई कर्ज समाप्त हो जाए। मगर ऐसे सपने से सावधान रहने के लिए भी कहा गया है। बताया जाता है कि ऐसा सपना आने के बाद मित्रों और शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ेंः
- Delhi Crime: क्राइम वर्ल्ड का लाला ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
- CISf में निकलेंगी नौकरियां, गृह मंत्रालय ने दी दो बटालियन की मंजूरी
- Netflix की वेब सीरीज Black warrant जिस जेलर पर बनी उसका वीडियो इंटरव्यू, क्यों देखें वेब सीरीज
- यूपीआई पर बिना इंटरनेट कैसे करते हैं पेमेंट जानिए पूरा बात
- wildlife crime: दिल्ली में तीन करोड़ के सफेद गैंडे का सींग बरामद, 90 साल से रखे हुए थे घर में, घाटे से उबरने के लिए बेच रहा था
अस्वीकरणः उपरोक्त लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी भी जानकारी के सत्य होने का दावा नहीं करता है। किसी भी तरह का प्रयोग संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही आजमाना चाहिए।