स्कूटी जो पांच साल पहले हुई थी गायब मिलने की कहानी भी है लाजवाब

एक स्कूटी दिल्ली के पंजाबी बाग से 2018 में चोरी हो गई। पंजाबी बाग थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया। मगर पांच साल से इस चोरी हुई स्कूटी की ना तो खोज खबर मिली और ना ही किसी ने स्कूटी की खोज खबर ली।

0
328
स्कूटी

एक स्कूटी दिल्ली के पंजाबी बाग से 2018 में चोरी हो गई। पंजाबी बाग थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया। मगर पांच साल से इस चोरी हुई स्कूटी की ना तो खोज खबर मिली और ना ही किसी ने स्कूटी की खोज खबर ली। स्कूटी 17 अगस्त 2018 को चोरी हुई थी। अब पांच साल बाद 23 जून को हुआ ये कि ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई विपिन गुप्ता और हवलदार मदन पश्चिमी दिल्ली के गणेश नगर चौक पर वाहनो की चांज कर रहे थे। एएसआई विपिन गुप्ता को एक स्कूटी पर संदेह हुआ उन्होंने स्कूटी का नंबर प्लेट जांचा तो कुछ अटपटा सा लगा।

यह भी पढ़ें-https://indiavistar.com/traffic-asi-rewarded-know-why/

इसके बाद स्कूटी सवार को पकड़ उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया। तिलक नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जब सघन जांच की गई तो पता लगा कि स्कूटी 2018 में पंजाबी बाग इलाके से चोरी हुई थी और इस सिलसिले में पंजाबी बाग थाने में मुकदमा भी दर्ज है। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई विपिन गुप्ता ने अभी हाल ही में इसी तरह चोरी का एक ऑटो भी पकड़ा था।

ऑफर-http://<a target=”_blank” href=”https://www.amazon.in/b?_encoding=UTF8&tag=indiavistar0b-21&linkCode=ur2&linkId=a176ab66efa39f2e057f12be5de25e1b&camp=3638&creative=24630&node=1983396031″>100 बढिया जूते</a>

स्कूटी सवार की पहचान पश्चिम विहार निवासी दीपक के रूप में हुई। कड़ी पूछताछ में कृष ने बताया कि यह स्कूटी उसके ताऊ के पास थी। साल 2021 के नवंबर में उसके ताऊ रमन गांधी की मौत हो गई। तब से यह स्कूटी उसके घर पर ऐसे ही खड़ी थी। पिछले छह माह से कृष उसका इस्तेमाल कर रहा था। उसने बताया कि उसके ताऊ ने उसे कहां से खरीदी इसके बारे में उसे कुछ मालूम नहीं है। पुलिस ने कृष को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई विपिन गुप्ता की सतर्कता की वजह से कुछ ही दिनो में चोरी के दो वाहन मिल चुके हैं। उन्हें इसके लिए सम्मान भी मिल चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now