इंटरनेट के इस्तेमाल में OTP (one time password) का बड़ा महत्व है। लेन देन हो या login हर समय हम OTP के सहारे ही चलते हैं। मगर OTP के खतरे से सरकार भी आगाह करती रहती है। लिहाजा अब समय है OTP को बाय बाय करने का। सवाल है तब किस का इस्तेमाल करें। इस पोस्ट में आज इसी बात की जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस्तेमाल करें यह ऐप
OTP की जगह ऑथेंटिकेशन ऐप का उपयोग करें। SMS द्वारा प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड की बजाय ऑथेंटिकेशन ऐप का उपयोग करने से सुरक्षा बढ़ती है और SIM स्वैपिंग या इंटरसेप्शन का खतरा खत्म हो जाता है। अब सवाल है कि आप स्विच कैसे कर सकते हैं इसके लिए आप google, microsoft, authy या duo mobile को authenticator इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए अपने खाते में ऐप आधारित @FA को सक्षम करें। अधिकांश वेबसाइटें और सेवाएं SMS-आधारित OTP के बजाय ऑथेंटिकेशन ऐप का उपयोग करने की अनुमति देती हैं। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें अपने अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाएं, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) विकल्प चुनें। SMS के बजाय ऑथेंटिकेशन ऐप चुनें। QR कोड को अपने ऑथेंटिकेशन ऐप से स्कैन करें।
बैकअप कोड्स को सुरक्षित स्थान पर सेव करें ताकि डिवाइस खोने पर भी एक्सेस बना रहे। अपने ऑथेंटिकेशन ऐप को सुरक्षित रखें ऐप द्वारा जेनरेट किए गए कोड्स किसी के साथ साझा न करें । SMS-आधारित OTP हटाएं एक बार जब ऑथेंटिकेशन ऐप सेट हो जाए, तो SMS-आधारित OTP को डिसेबल करें SIM स्वैपिंग का खतरा खत्म।
बायोमेट्रिक लॉक (फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक) इनेबल करें। क्लाउड बैकअप चालू करें (Authy जैसे ऐप्स में उपलब्ध) ताकि फोन खोने पर कोड रिकवर किए जा सकें। यह उपाय जानना ही नहीं इन पर आमल करना भी जरूरी है। क्योंकि आजकल cyber ठग आपको शिकार बनाने का कौन सा तरीका अपनाएंगे इसके बारे में कोई नहीं जानता।
यह भी पढ़ेंः
- OTP को बोल दीजिए बाय बाय, इस तरह और इन एप्प का करें इस्तेमाल, ये हैं लाभ
- climate change के खतरे से बचने के लिए biodiversity के इन टारगेट के बारे में समझ लीजिए
- cyber security का यह टिप्स आपके बड़े काम का है ध्यान से जान लीजिए
- मोबाइल फोन पर autometic download को बंद करने के हो सकते हैं कई लाभ
- क्या आपको मालूम है कि एक अलग मोबाइल फोन आपको कैसे जालसाजी से बचा सकता है जानिए पूरी बात