Sapne me Gobar Dekhna-सपने में गोबर देखना शुभ है या अशुभ जानिए

Sapne me Gobar Dekhna-नींद में आए सपनों की जब बात चलती है तो सपना देखने का अर्थ चर्चा में आ ही जाता है। सपने में कोई चीज देखना और फिर चौंक कर उठ जाना लगभग हर इंसान ने महसूस किया है।

0
24
Sapne me Gobar Dekhna
Sapne me Gobar Dekhna

Sapne me Gobar Dekhna-नींद में आए सपनों की जब बात चलती है तो सपना देखने का अर्थ चर्चा में आ ही जाता है। सपने में कोई चीज देखना और फिर चौंक कर उठ जाना लगभग हर इंसान ने महसूस किया है। साथ यह भी अहसास किया है कि सपने इंसान को कई बार अंदर से बेचैन कर जाते हैं। ऐसे में आदमी सपनो का अर्थ जाने तो भावी घटनाओं से सचेत जरूर हो सकता है।

Sapne me Gobar Dekhna देता है यह सारे संकेत

स्वप्न्न शास्त्र के अनुसार इस तरह का सपना काफी शुभ संकेत लेकर आता है। माना जाता है कि ऐसा सपना देखने वाले को जबरदस्त आर्थिक लाभ होने वाला है। शास्त्र के मुताबिक ऐसा सपना पशुपालकों के लिए और भी शुभ होता है। यह सपना भाग्यवृद्धि का संकेत देता है। ऐसा सपना निकट भविष्य में पशु धन से होने वाले आर्थिक लाभ का भी सूचक है। वहीं सपने में खुद कोगोबर लगाकर नहाते देखना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना समाज में होने वाली मानहानि का संकेत दे रहा है। सपने में गोबर साफ करते हुए देखना आर्थिक लाभ का सूचक है। सपने में गोबर से लीपना अचानक मिलने वाली खुशखबरी की ओर संकेत देता है।

सपने में गोबर के उपले देखना भी शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा सपना घर के किसी सदस्य को मिलने वाली कामयाबी की ओर संकेत करता है। माना जाता है कि यह सपना उस सदस्य के लिए खुलने वाले तरक्की के दरवाजे की ओर संकेत दे रहा है। सपने में गोबर का ढेर देखना पूर्ण होने वाली मनोकामना का संकेत देता है। मान्यता है कि ऐसा सपना संकेत देता है कि जिस काम मे आप लगे हैं उसमें कामयाबी मिलने वाली है।

अस्वीकरण-लेख विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com इसके सही होने की पुष्टि नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here