Cyber Attack का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी, निजी संस्थानों के अलावा cyber criminal आम आदमी के रोजाना के जीवन में भी cyber attack करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे में cyber attack से बचने के उपायों के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। इन उपायों से आप खुद के साथ साथ अपने जानने वालों को भी सेफ रख सकते हैं।
cyber attack पर प्रतिक्रिया और उपाय खतरे को कर देता है कम
साइबर खतरे के लिए फास्ट और संगठित तरीके से किया गया उपाय नुकसान को करने के लिए बेहद जरूरी है। तो सबसे पहले जरूरी होता है खतरे की पहचान करना। इसके साथ ही उस पर कंट्रोल भी उतना ही जरूरी है। इसके बाद प्रभावित सिस्टम को नेटवर्क से डिस्कनेक्ट कर देना चाहिए ताकि यह फैल ना पाए।
इसके बाद साइबर सुरक्षा टीमों और संबंधित अधिकारियों को सूचित करना जरूरी है। इनमें नेशनल साइबर कॉर्डिनेटर सेंटर (NCCC) जो साइबरस्पेस में खतरों की निगरानी, पहचान और रोकथाम करता है। इसके अलावा इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम https://cert-in.org.in/ पर सूचना देना। यह साइबर सुरक्षा घटनाओं के प्रबंधन, सलाह और समन्वय करने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है।
यह स्टेप भी हैं जरूरी
- Predefined Protocols for Containment and Recovery का पालन करें।
- सिस्टम को सुरक्षित रूप से restore करें
✅ नेटवर्क से पुनः कनेक्ट करने से पहले इसकी integrity को verify करें। - साइबर सुरक्षा उपायों को बढ़ाएं
✅ मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, एंडपॉइंट प्रोटेक्शन और नेटवर्क सेगमेंटेशन लागू करें। - प्रशिक्षण और जागरूकता
✅ स्टाफ को फ़िशिंग, सोशल इंजीनियरिंग और सुरक्षित प्रथाओं के बारे में शिक्षित करें।
✅ संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित करें।
यह भी पढ़ेंः
- WhatsApp अकाउंट हाईजैकिंग: GhostPairing क्या है, कैसे होता है और इससे कैसे बचें?
- डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड: बैंक कर्मचारियों की सतर्कता कैसे बचा सकती है करोड़ों की साइबर ठगी
- Community Policing की मिसाल: दिल्ली की Outer District Police ने 222 खोए मोबाइल लौटाए, Good Samaritans को किया सम्मानित
- फाइव स्टार रेटिंग रिव्यू फ्रॉड से सावधान, ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ा बड़ा साइबर खतरा
- Let’s Inspire Bihar Bengaluru conclave: बेंगलुरु में ‘Bihar @ 2047 Vision Conclave’ का भव्य आयोजन












