pm surya ghar yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाती है। इस योजना का लाभ कई लोग ले रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की मदद से कई घरों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। मगर कई लोगों को अभी इस योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।
pm surya ghar yojana: क्या है योजना
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की योजना है। इसका लक्ष्य ऐसे एक करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली देना है जो अपनी छत पर सौर बिजली इकाई का विकल्प चुनते हैं। यह योजना 2 किलोवाट क्षमता तक के सिस्टम के लिए सौर इकाई लागत का 60 प्रतिशत और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के बीच के सिस्टम के लिए अतिरिक्त सिस्टम लागत की 40 प्रतिशत सब्सिडी देती है।
इस सब्सि़डी को 3 किलोवाट की क्षमता तक सीमित कर दिया गया है। मौजूदा मानक किमतो पर इसका मतलब 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक के लिए 78 हजार रुपये होगी।
पीएम सूर्य़ घर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करेंः
पीएम सूर्य घर मुफ्त विजली योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकारी वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं। इस पर अपलाई पर रूफ टॉप सोलर विकल्प को चुनना है। इसके बाद अपना राज्य और बिजली वितरण कंपनी को चुनना है। इसके बाद अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
फार्म में दिए गए दिशा निर्देशों के मुताबिक रूफ टॉप सोलर पैनल के लिए आवेदन करें। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा। इसके बाद अपने DISCOM के साथ राजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं।
आवेदन की शर्तेंः
आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए। आपके घर की छत का पैनल लगाने के लिए उपयुक्त होना चाहिए। घर में वैध बिजली का कनेक्शन होना चाहिए। आप या आपके परिवार ने सौर पैनल के लिए किसी और सब्सिडी योजना का लाभ ना उठाया हो। इस योजना के लिए आप डाकघर के जरिए भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान