physics wallah net worth-फिजिक्स वाला यह नाम सभी लोग जानते हैं। मगर फिजिक्स वाला कब शुरू हुआ, किसने शुरू किया और अब इसकी कितनी संपत्ति है इसके बारे में बहुत कम लोगों के पास जानकारी है। फिजिक्स वाला नाम अलख पांडे ने दिया था वही इसके संस्थापक भी हैं। उनकी सफलता की कहानी काफी प्रेरणादायक है। खासकर जब आप यह जानेंगे उनका संबंध निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से है।
physics wallah net worth
फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडे ने प्रारंभिक जीवन में बच्चों को टयूशन पढ़ाकर परिवार की आर्थिक मदद की। उनकी पहली सैलरी 5 हजार रुपये मिली थी। विभिन्न रिपोर्टों के मुताबिक उनकी अनुमानित संपत्ति 2000 करोड़ रुपये है। 2016 में अलख पांडे ने 30 हजार रुपये से यूटयूब शुरू किया था। उनके पास प्ले स्टोर में एक एप्प और यूटयूब चैनल है यही उनकी आय का मुख्य माध्यम है।
कुल नेट वर्थ 96.8 करोड़ बताई जाती है। उनकी वार्षिक आय करीब 60 से दो करोड़ रुपये के आसपास है। हालाकि फिजिक्स वाला का मुल्याकंन 9000 करोड़ की जाती है। फिजिक्स वाला की शुरूआत छात्रों को आसान भाषा में भोतिकी की शिक्षा देने के लिए की गई थी। साल 2018 में अलख पांडे ने फिजिक्स वाला नाम से एप्प की शुरूआत की।
फिजिक्स वाला एप्प पर दी गई 90 प्रतिशत जानकारी फ्री है। इस एप्प पर छात्रों को तैयारी के लिए लाइव क्लास रुम, लेक्चर दर लेक्चर नोट्स, वीडियो असाइनमेंट, वीडियो लेक्चर और टेस्ट सीरिज हैं। अलख पांडे के किरदार से प्रभावित होकर अमेजॉन मिनी टीवी ने वेब सीरिज भी बनाई जिसमें उनका किरदार श्रीधर दूबे ने निभाया था। साल 2022 में फिजिक्स वाला 1.1 बिलियन डॉलर मूल्यांकन पर 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाने के बाद जून 2022 में यूनिकॉर्न बन गया।
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए