Messi net worth-दुनिया के मशहूर फुटबॉलरों में से एक लियोनल मेसी (Lionel Messi) दुनिया में बसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट हैं। अर्जेटीना के कप्तान और फीफा वर्ल्ड कप (Fifa world cup 2022) के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की लाइफ स्टाइल बहुत लग्जरी और शानदार है। सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडियों में शामिल मेसी सर्वाधिक कमाई के लिए भी जाने जाते हैं।
Messi net worth
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के पास दुनिया के कई देशों में आलीशान घर हैं। उनके पास कई बड़े और सभी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण बंगले हैं। इन बंगलों में स्वीमिंग पुल, जिम आदि की सुविधा मौजूद है। बताते हैं कि स्पेन के पास इजीबा में मेसी के पास सबसे महंगा और आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है। बर्सिलोना में उनके पास 56 करोड़ रुपये की कीमत वाला बंगला है। इसी बंगले में वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं।
मेसी के पास कारों का भी गजब कलेक्शन है। उनके पास ऑडी, रेंज रोवर, फरारी, मर्सिडीज, एसयूवी के सबसे मंहगे मॉडल मौजूद हैं। उनके पास खुद का प्राइवेट जेट भी है। वह अक्सर परिवार के साथ इसी जेट में घुमने जाते हैं। इसमें 15 से अधिक लोग सफर कर सकते हैं। इस जेट की कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास 77 बेडरूम वाले होटल भी हैं।
वैसे तो मेसी की कमाई का मुख्य साधन खेल है। मगर होटल और ब्रांड एंड्रोसमेंट से भी उनकी अच्छी कमाई होती है। मेसी की कमाई करीब 1062 करोड़ रुपये है। इसमें खेल से वह 612 करोड़ रुपये कमाते हैं। उनकी कुल संपत्ति 400 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में मेसी कुल 3268 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल