पालघर जिले में Palghar Bullet Train Tunnel Breakthrough के साथ भारत की पहली हाई-स्पीड रेल परियोजना ने एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन हासिल कर लिया है। MT-5 माउंटेन टनल का ब्रेकथ्रू इस परियोजना की सबसे बड़ी तकनीकी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।
What is Palghar Bullet Train Tunnel Breakthrough?
Palghar Bullet Train Tunnel Breakthrough वह प्रक्रिया है जिसमें टनल की खुदाई दोनों सिरों से मिलती है। इससे यह पुष्टि होती है कि टनल संरचनात्मक रूप से पूरी हो चुकी है और अब उसमें ट्रैक तथा सेफ्टी सिस्टम लगाए जा सकते हैं।
Project overview of Mumbai Ahmedabad Bullet Train
मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना है। इसकी कुल लंबाई 508 किलोमीटर है। इसमें 27.4 किलोमीटर का हिस्सा टनल के रूप में बनाया जा रहा है।
Why MT-5 is important
MT-5 माउंटेन टनल की कुल लंबाई 1.48 किलोमीटर है। यह महाराष्ट्र की सबसे लंबी माउंटेन टनल है। इसी कारण यह Bullet Train Tunnel Breakthrough को एक बड़ी इंजीनियरिंग सफलता माना जा रहा है।
Previous tunnel breakthrough in Maharashtra
सितंबर 2025 में ठाणे और बीकेसी के बीच पहली अंडरग्राउंड हाई-स्पीड रेल टनल का ब्रेकथ्रू हुआ था। पालघर का ब्रेकथ्रू महाराष्ट्र का दूसरा बड़ा चरण है।
Impact
इस ब्रेकथ्रू से परियोजना की गति बढ़ेगी। इससे निर्माण कार्य अगले चरण में जाएगा। साथ ही, भारत की हाई-स्पीड रेल क्षमता को वैश्विक पहचान मिलेगी।
Conclusion
पालघर बुलेट ट्रेन टनल ब्रेक थ्रू भारत के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक टर्निंग पॉइंट है। यह दिखाता है कि देश अब हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट के नए युग में प्रवेश कर चुका है।






