indian 2 फिल्म रिलीज होने से पहले से ही चर्चा में है। 27 साल पहले की फिल्म इंडियन से जुड़ी यह फिल्म कमल हासन के अभिनय को लेकर पहले से ही चर्चा में आ गई। रिलीज के बाद भी हर जगह इस फिल्म की चर्चा हो रही है। फिर गूगल ट्रेंड हो या कोई और सोशल मीडिया सभी जगह इस फिल्म को लेकर जोरशोर से चर्चा है। लोग कमल हासन के एक बार फिर कायल हो रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि कमल हासन की और कौन सी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया था।
indian 2 की तरह ये फिल्में भी हुई थीं मशहूर
यह तय माना जा रहा है कि इंडियन 2 भी साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म की सूची में शामिल होगी। मगर कमल हासन की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों की सूची में सबसे पहला नाम विक्रम का है। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बताते हैं कि 428 करोड़ रुपये का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में विजय सेतुपति और फहद फाजिल जैसे सितारे भी थे।
साल 2013 में रिलीज हुई विश्वरूपम में कमल हासन ने अभिनय के साथ साथ निर्देशन भी किया था। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने 109 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में राहुल बोस, शेखर कपूर, पूजा कुमार, एंड्रिया जेरेमिया, नासर और जयदीप अहलावत जैसे कलाकारों ने काम किया था। 107 करोड़ का कलेक्शन करने वाली दशावतरम में कमल हासन 10 भूमिकाओं में नजर आए थे। निर्देशन के रविकुमार का था।
पिछली बार भी फिल्म इंडियन की जमकर तारीफ हुई थी। रिपोर्ट बताते हैं कि फिल्म ने 60 करोड़ का कलेक्शन किया था। कमल हासन ने इसमें डबल रोल किया था। उनके अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर भी थीं। शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिर्फ दक्षिण भारत के लोगों ने ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के दर्शकों नें भी खूब पसंद किया था।
यह भी पढें
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल