जानिए 2020 मे , कौन से स्मार्टफोन हुए लॉन्च

0
437

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। खरीदने के लिए आपके पास कई विकल्प मौजूद रहेंगे। ये मोबाइल फ़ोन्स 5g टेक्नोलॉजी के साथ लांच होंगे ।यहां हम आपको बताते हैं भारत में 2020 में लॉन्च होने वाले और हो चुके मोबाइल फ़ोन की लिस्ट उनकी लॉन्च डेट, लीक हुए स्पेक्स और प्राइस ।

Poco F2 Pro

Poco F2 Pro में 6.67 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के बैक पर एल्युमिनियम चैसिस दिया गया है और इसका मेजरमेंट 8.9mm है। फोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU है और इसे Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया गा है। इसे 8GB LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन android 10 पर आधारित Poco Launcher 2.0 पर काम करता है और इसे डार्क मोड, रीवैम्प्ड ऐप ड्रॉअर जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।

SPECIFICATION

Screen Size : 6.67″ (1080 x 2400)
Camera : 64 + 5 + 13 + 2 | 20 MP
RAM : 6 GB
Battery : NA
Operating system : Android
Soc : Qualcomm SM8250 Snapdragon 865
Processor : Octa-core

OnePlus Z

OnePlus का अपकमिंग बजट फोन 6.4 इंच की OLED फुल HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले से लैस है। ट्वीट में देखे गए पोस्टर से पता चलता है कि फोन के फ्रंट टॉप पर पंच-होल मिलेगा जिसमें 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा को जगह दी जाएगी। स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकती है और इसमें एक फिंगरप्रिंट रीडर को शामिल किया जा सकता है। OnePlus Z मीडियाटेक Dimensity 1000 chip द्वारा संचालित हो सकता है और यह 5G सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर होगा। Expected लॉन्च Date : 17 july,2020

OnePlus Z

SPECIFICATION

Screen Size : 6.4″ (1080 x 2400)
Camera : 48 + 16 | 12 MP
RAM : 8 GB
Battery : 4000 mAh
Operating system : Android
Soc : Snapdragon 765G
Processor : Octa-core
मूल्य : ₹34990

Redmi K30 Pro

Redmi K30 Pro 5G स्नैपड्रैगन 865 फ्लैगशिप प्रॉसेसर के साथ आया है जो 2.84GHz पर क्लोक्ड है। इसे 256GB UFS 3.1 स्टोरेज और 8GB LPDDR5 RAM के साथ आएगा। स्टैंडर्ड वेरिएंट 6GB LPDDR4X रैम के साथ आया है। फोन में 6.67 इंच की सैमसंग E3 Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है और HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ आती है। फोन स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित है आर SA/NSA 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। कंपनी ने अच्छी 5G कनैक्टिविटी के लिए 360 डिग्री अंटेना डिज़ाइन का इस्तेमाल किया है। फोन Wi-Fi 6, सुपर ब्लुटूथ, NFC, 3.5mm हैडफोन जैक और IR पोर्ट को शामिल किया गया है। फोन में Hi-Res औडियो सपोर्ट और 1.2cc स्पीकर शामिल किए गए हैं।

SPECIFICATION

Screen Size : 6.67″ (1080 x 2400)
Camera : 64 + 64 + 8 + 2 | 20 MP
RAM : 8 GB
Battery : 5000 mAh
Operating system : Android
Soc : Qualcomm SM8250 Snapdragon 865
Processor : Octa-core
मूल्य : ₹31990

Google Pixel 4a

Google Pixel 4a में 5.8 इंच की फुल HD+ OLED स्क्रीन मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल होगा। डिस्प्ले पर एक पंच-हॉल मिलेगा जिसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कमेरा ऐड किया जाएगा जो 84 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आएगा। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU है और इसे एड्रेनो 618 GPU के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है।

SPECIFICATION

Screen Size : 5.81″ (1080×2340)
Camera : 12 | 8 MP
RAM : 6 GB
Battery : 3080 mAh
Operating system : Android
Soc : Qualcomm SDM730 Snapdragon 730
Processor : Octa-core

 

आसूस ROG Phone III

यह एक Dual सिम Smartphone है.फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर मौजूद है.ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है. इसके अलावा फ़ोन में 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.फ़ोन में आपको 6100 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. आसूस ROG Phone III में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 48 + 13 + 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.आसूस ROG Phone III s का कैमरा ,HDR,, जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 24 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है. Expected launch date:9 july-2020

SPECIFICATION

Screen Size : 6.59″ (1080 x 2340)
Camera : 48 + 13 + 8 | 24 MP
RAM : 8 GB
Battery : 6100 mAh
Operating system : Android
Soc : Qualcomm Snapdragon 865
Processor : Octa-core

Redmi Note 9

Redmi Note 9 में 6.53 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन मीडियाटेक हीलियो G85 ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे 3GB/4GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जो स्क्वायर शेप्ड में आया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जो कि Samsung GM1 सेन्सर है और इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेन्सर है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेन्सर है। इसके अलावा, चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

SPECIFICATION

Screen Size : 6.53″ (1080 x 2340)
Camera : 48 + 8 + 2 + 2 | 13 MP
RAM : 4 GB
Battery : 5020 mAh
Operating system : Android
Soc : MediaTek Helio G85
Processor : Octa-core
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now