छतीसगढ़ में नक्सल कैंप नेस्तनाबूद, इंफ्रारेड थर्मामीटर भी बरामद

0
78

रायपुर, इंडिया विस्तार। सुरक्षा बलों ने छतीसगढ़ में बड़े नक्सली शिविर को नेस्तनाबूद करने में कामयाबी पाई है। नक्सलियों के इस कैंप से इंफ्रारेड थर्मामीटर भी बरामद किए गए हैं।

16 दिसंबर को दंतेवाड़ा DRG एवं जिला बीजापुर के DRG/STF/CRPF व Cobra की संयुक्त टीम  नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पाकर तलाशी अभियान पर निकले।  सायं साढ़े 4 बजे पुलिस पार्टी को किरंदुल-मिरतुर थाना के सरहदी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिमेनार-इंड्रीपाल के जंगल में माओवादियों के कैम्प दिखाई दिया।  चारो तरफ से घेराबंदी करके सुरक्षाबल आगे बढ़े। इस दौरान पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देखकर माओवादी द्वारा अपना कैंप छोड़कर जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए।

नक्सल कैंप से सर्चिंग के दौरान कैम्प से टिफिन बम, पाईप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां,Infrared Thermometer, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू, प्रशिक्षण सामान, बर्तन एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई तथा मौके पर माओवादी के कैंप को ध्वस्त किया गया। कैंप छोड़कर भागे माओवादियों के संभावित जगह पर छापेमारी की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now