Matrimonial Site-कायस्थों की वैवाहिक वेबसाइट का उद्घाटन

matrimonial site-कायस्थों की वैवाहिक वेबसाइट शुरू की गई है। http://www.kayasthwedding.com की शुरूआत की गई है। इस साइट का उद्घाटन श्रीवास्तव वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में किया गया।

0
867
Matrimonial Site
Matrimonial Site
👁️ 213 Views

matrimonial site-कायस्थों की वैवाहिक वेबसाइट शुरू की गई है। http://www.kayasthwedding.com की शुरूआत की गई है। इस साइट का उद्घाटन श्रीवास्तव वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में किया गया। यह आयोजन दिल्ली के राजेन्द्र भवन में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में कई महिला सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल मोह लिया। बॉलीवुड के गानो पर आधारित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग परिवार सहित मौजूद थे।

Matrimonial Site छात्र और कलाकार दोनो हुए सम्मानित

श्रीवास्तव वेलफेयर एसोसिएशन की सांस्कृतिक संध्या में छात्र और कलाकार दोनों सम्मानित हुए। एसोसिएशन के महासचिव शरत श्रीवास्तव के मुताबिक उदीयमान छात्रों को शांति देवी एजूकेशनल अवार्ड और कलाकारों को सरस्वती देवी सांस्कृतिक अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पद्म श्री नलिनी और कमलिनी, विश्व विख्यात कत्थक नृत्यांगना ने की।

समारोह के विशिष्ट अतिथि न्यूरो सर्जन डॉक्टर ए के श्रीवास्तव, डीएसआईडीसी के मुख्य अभियंता एस एन शरण, कायस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव थे। समारोह में डा़ नागेश्वर लाल कर्ण, सुनील सक्सेना, ममता श्रीवास्तव, शबनम, लेखा सक्सेना, विजय नारायण, वीणा श्रीवास्तव जैसे कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण बिरजू महाराज की शिष्या शिखा खरे का कथक नृत्य था। इस अवसर पर संस्था की पत्रिका श्रीप्रभा के वार्षिक अंक का विमोचन भी हुआ। संस्था के अध्यक्ष आर पी श्रीवास्तव और अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों को माला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डा़ आनंदिता और मेधा ने किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now