mahtari vandana yojana: छतीसगढ़ में महतारी वंदना योजना में आवेदक अपनी स्थिति check करने के लिए https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status वेबसाइट को क्लिक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर बताए गए निर्देशों के मुताबिक अपना लाभार्थी क्रमांक आदि डालकर अपनी स्थिति की जांच की जा सकती है।
mahtari vandana yojana check: क्या है mahtari vandana yojana
महतारी वंदन योजना छतीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक स्वालंबन, सशक्तिकरण और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को सशक्त करने के उदे्शय से शुरू की गई योजना है। पात्र विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह की वृति प्रदान की जाती है। सरकार चाहती है कि इससे महिलाओं के पोषण आदि के स्तर में भी वृद्धि हो। इससे राज्य की 70 लाख महिलाओं को लाभ हो रहा है।
यह होना जरूरीः
इस योजना के लिए आवेदन से पहले महिला का स्वयं का बैंक खाता होना जरूरी है। संयुक्त खाता इस योजना के लिए मान्य नहीं होता है। महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। इसके बारे में विस्तृत जानकारी https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर विस्तार से मिल सकती है। इस योजना की शुरूआत 5 फरवरी 2024 को छतीसगढ़ सरकार ने की थी।
mahtari vandana yojana mobile app एप भी हो चुका है लांच
महतारी वंदन योजना को मजबूत बनाने के लिए योजना मोबाइल एप भी लांच हो चुका है। इस एप के माध्यम से प्रतिमाह हुए भुगतान और राशि किस खाते में प्राप्त हुई है इसके बारे में जानकारी आसानी से मिल जाएगी। असामयिक हुई मृत्यु के बारे में भी एप के माध्यम से सूचना दी जा सकती है। इसे प्ले स्टोर से https://play.google.com/store/apps/details/id%20com-mahtarivandanyojan डाउनलोड किया जा सकता है।
mahtari vandana yojana online form
महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन के लिए छतीसगढ़ सरकारी की वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/पर जाकर कराया जा सकता है। इस वेबसाइट र फार्म भी भरा जा सकता है। इसके अलावा यहां आपको जरूरी दस्तावेज की सूची आदि भी मिल जाएगी। महतारी वंदन योजना 2024 की पहली किश्त मुख्यमंत्री तीजा के दिन एक समारोह में दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
- south delhi शूटआउट में पकड़े गए बदमाश, रिकार्ड जान कर पुलिस भी हो गई हैरान
- email address और link कितने हो सकते हैं खतरनाक जानिए यह जरूरी बातें
- cyber attack से बचने के ये उपाय हैं जान लीजिए आप भी
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे