jharkhand news today-झारखंड वन विभाग (jharkhand forest department) की एक कोशिश से किसानों को रोजगार मिलने लगा है। वन विभाग ने लाह की खेती में ही नहीं बल्कि लाह की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर उसके बाजार की व्यवस्था भी करने लगा है। दवा से लेकर कास्मेटिक तक में काम आने वाले लाह की प्रोसेंसिग यूनिट ने झारखंड के 12 जिलों के किसानों को रोजगार की नई राह दिखाई है।
jharkhand news today in Hindi
झारखंड वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की ग्राउंड सच्चाई जानने के लिए https://indiavistar.com के संपादक आलोक वर्मा यानि मैंने कई जिलों का दौरा किया। इसी क्रम में झारखंड वन विभाग की बहुकांक्षी परियोजना के तहत धनबाद टुंडी वन क्षेत्र में लगाया गया लाह प्रोसेसिंग यूनिट को देखने का मौका मिला। वास्तव में रोजगार के लिए जंगल पर निर्भर रहने वालों के लिए इस तरह की यूनिट वरदान साबित हो रही हैं। (वीडियो देखें)
मात्र दो तीन साल पहले ही शुरू किए गए इस यूनिट में रेवन्यू भी आना शुरू हो गया है। कुछ इलाकों में लाह की खेती और उसकी यूनिट से किसान अच्छा खासा कमा रहे हैं। धनबाद वन प्रमंडल अधिकारी विकास कुमार पालीवाल औऱ एसीएफ अजय कुमार मंजुल के मुताबिक परसाटांड इको वन विकास वन समिति लाह की खेती करती है।
साल 2020-21 में शुरू किए गए इस यूनिट में चार तरह की मशीनें हैं। इनमें लाह की धुलाई, पिसाई और शुद्धीकरण का काम होता है। लाह का उपयोग कास्मेटिक से लेकर सिमेंट, पालिश और दूसरी कई चीजों में होता है। अनुमान है कि झारखंड में लाह की खेती से जुड़े किसानों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है। इनकी कुल आय में लाह की खेती का हिस्सा तकरीबन 25 प्रतिशत बताई जाती है।
धनबाद के कुण्डी इलाके में लगी इस यूनिट में ही इस साल रेवन्यू के 26 हजार रुपये से अधिक जमा हुए हैं। आरंभ में लाह के बीज आदि के लिए वन विभाग ने किसानों की मदद की। लेकिन अब लाह प्रोसेसिंग यूनिट संचालित करने वाले खुद भी काफी सक्षम हो गए हैं। लाह प्रोसेसिंग के लिए मौजूद इस यूनिट से उत्पादित लाह की मार्केटिंग की भी उचित व्यवस्था की गई है ताकि प्रोसेसिंग के बाद उसकी कीमत मिल सके। वन प्रमंडल के अधिकारी लाह की खेती से लेकर प्रोसेसिंग तक की ट्रेनिंग और बाजार में बेचने में किसानों की मदद करते हैं।
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए
- crime story: बाप रे बाप इतनी डिग्रीयां हासिल करने वाला डकैत!
- पुलिस के इस खास ग्रुप का गेट-टुगेदर क्यों है महत्वपूर्ण, क्या कर रहा है यह ग्रुप, जानिए इस खास पुलिस ग्रुप को
[…] लेने का समय नहीं मिलता। लेकिन रांची वन विभाग ने कैंपा की मदद से उनकी इस मजबूरी को […]