छतीसगढ़ में राकेट लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

0
129

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार डेस्क। छतीसगढ़ पुलिस ने माओवादियो के एक बड़े कैंप का भांडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। दरअसल छतीसगढ़ के जिला नारायणपुर के ओरछा थाना इलाके के घट्टेकाल-डेंगलपुट्टी-पाईवेयर जंगल क्षेत्र में माओवादियों के होने की सूचना पर डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी छापा मारने पहुंची।

नक्सलियों की तलाश में सुरक्षा बल के जवान अबूझमाड़ की दुर्गम पहाड़ियों व घने जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। इसी बीच नक्सलियों को सुरक्षा बलों के बारे में जानकारी मिल गई औऱ वो कैंप छोड़कर फरार हो गए। डीआरजी एवं एसटीएफ बल द्वारा माओवादियों की संभावित ठिकानों पर बारीकी से सर्चिंग करने पर डेंगलपुट्टी जंगल में माओवादियों के अस्थाई कैम्प का भांडा फोड़ किया। कैम्प में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सलियों के दैनिक उपयोग सामग्री इत्यादि बरामद की गई। अस्थाई कैम्प के थोड़ा आगे माओवादियों के डम्प (Dump) को भी बरामद की गई। उक्त डम्प (Dump) में भारी मात्रा में माओवादियों की हथियार, गोलाबारूद, आईईडी, राकेट लान्चर इत्यादि सामग्री भी बरामद हुई। सुरक्षा बलों द्वारा मुख्यालय वापस आने पर और विस्तृत जानकारी दी जावेगी। काफी समय अंतराल पश्चात् अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के कैम्प को ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में गोलाबारूद, हथियार, विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here