Sapne me Pita-पिता इस संसार में ईश्वर का दिया हुआ वह नाम है जिसके रहते हर वक्त इंसान सुरक्षित महसूस करता है। जिंदगी में सुरक्षा का अहसास कराने वाले पिता अगर सपने में दिखें तो जाहिर है अच्छा ही होगा। लेकिन स्वप्न्न शास्त्र में सपने में दिखे किसी चीज या शख्सियत के साथ सपने के हालातों पर भी ध्यान दिया जाता है। सपने के हालात ही सपने का सही अर्थ बता पाते हैं। आइए जानते हैं कि सपने में पिता को देखना क्या संकेत देता है।
Sapne me Pita meaning in Hindi
यदि आप सपने में पिता के साथ खेल रहे हैं तो यह सपना काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना संकेत देता है कि आपको सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहिए सफलता जल्द ही मिलने वाली है। यह सपना आपको कड़ी मेहनत करने का संकेत भी देता है। कड़ी मेहनत के बाद कामयाबी मिलेगी यह सपना इसी ओर इशारा करता है। सपने में पिता को चोट लगते देखना वैसे तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा लेकिन ऐसा सपना पॉजीटिव माना गया है। मान्यता है कि यह कॉम्फीडेंस बढ़ाने का संकेत देता है।
यदि सपने में आप अपने पिता को बीमार देखते हैं तो यह सपना भी शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा सपना आपको आपके पिता की बीमारी समाप्त होने का संकेत देता है। यह सपना बताता है कि यदि आपके पिता बीमार हैं तो जल्द ही ठीक होंगे। ह भी हो सकता है कि उनको मौजूदा बीमारी से पूरी तरह ठीक हो जाने का मौका मिले। यदि सपने में पिता आपसे नाराज हो रहे हैं तो यह बताता कि आपको अपनी जिम्मेवारी और काम को और अच्छे ढंग से करना है। ऐसा सपना जल्द उधार लौटाने का संकेत भी देता है।
आपके काम की खबरें यह भी-
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
सपने में पिता से बातचीत मिलने वाले अवसर की ओर संकेत करता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही नया अवसर मिलने वाला है। सपने में पिता की शादी देखना भी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है आपको जल्द मिलने वाली कामयाबी और सुखी दांप्त्य जीवन का संकेत। पिता को गले लगाते हुए सपने में देखना सब कुछ अच्छा होने का संकेत देता है। यदि खुद को पिता देखते हैं तो यह भी शुभ संकेत है। पिता को हंसते देखना आर्थिक लाभ का संकेत है।
पिता को सोते देखना समाज में मान सम्मान में होने वाली बढ़ोत्तरी का संकेत देता है। पिता को खुश देखना घर में आने वाली खुशियों का संकेत है। सपने में पिता को रोते देखना अच्छा नहीं होता है इसका मतलब है कि आजकी गैरजिम्मेदारी के कारण जल्द ही आपको भारी नुकसान हो सकता है। पिता के साथ यात्रा करने का सपना बहुत अच्छा होता है। यह बताता है कि आपमें नेतृत्व की क्षमता है और जल्द ही आपको ऑफिस में प्रमोशन मिल सकता है।
अस्वीकरण-यहां दी गई जानकारी विभिन्न माध्यमों से मिली सूचना और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com किसी भी जानकारी के सही होने की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।