e challan- ट्रैफिक पुलिस आजकल कितनी एक्टिव है यह तो आप हम सब जानते ही हैं। अब तो कई जगह कैमरे लगे होने से चालान काटने के लिए किसी वाहन को रोकने की जरूरत भी नहीं रही। वैसे तो हम सब सतर्क होकर चलते ही हैं मगर कई बार एक छोटी सी गलती चालान कटवा सकती है। आपको इस बात की खबर तब होती है जब एक छोटा सा मैसेज आता है और जुर्माना भरने के लिए कहा जाता है।
अनजाने में आपने किसी यातायात नियम का उल्लंघन कर दिया है। आपके वाहन पर देश के किसी भी हिस्से में चालान कट गया हो लेकिन आपको इसकी खबर नहीं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे अपने वाहन के चालान के बारे में पता कर सकते हैं।
- south delhi शूटआउट में पकड़े गए बदमाश, रिकार्ड जान कर पुलिस भी हो गई हैरान
- email address और link कितने हो सकते हैं खतरनाक जानिए यह जरूरी बातें
- cyber attack से बचने के ये उपाय हैं जान लीजिए आप भी
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
e challan Details in Hindi
ज्यादातर राज्यों की ट्रैफिक पुलिस की अपनी वेबसाइट होती है। प्रायः सभी ने अपने वेबसाइट पर ईचालान का कॉलम बना दिया है। आपको करना ये है कि पहले ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट पर चैक ईचालान स्टेटस पर क्लिक करें। अपना वाहन नंबर दर्ज करें बस आपका चालान स्क्रीन पर दिख जाएगा।
परिवहन वेबसाइट पर भी ई चालान चैक करने का विकल्प रहता है। इसके लिए आपको जिस भी राज्य का चालान चैक करना है उसके परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर अपना वाहन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद अगर आपके वाहन का चालान कोई लंबित है तो उसका विवरण स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। अगर चालान नहीं है तो भी लिख कर आ जाएगा कि no challan found