द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2024 से फरार आरोपी देबमल्या कुमार गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका जिले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत ने पहले ही भगोड़ा घोषित कर रखा था और उसकी तलाश पिछले कई महीनों से जारी थी।
Dwarka police absconder arrest
👁️ 3 Views

दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले में फरार आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वर्ष 2024 से फरार चल रहे और अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी देबमल्या कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

द्वारका जिला पुलिस डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सभी एसीपी, एसएचओ और थाना प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित करने को कहा गया था। इसी क्रम में सेक्टर-10 चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रजत मलिक, हेड कांस्टेबल परवेश दहिया और हेड कांस्टेबल पवन की एक टीम बनाई गई। यह टीम द्वारका साउथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार साह की निगरानी और एसीपी किशोर कुमार रेवाला के मार्गदर्शन में काम कर रही थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार टीम ने आरोपी की तलाश के लिए तकनीकी और मैन्युअल दोनों तरह की निगरानी शुरू की। पुराने पते, संपर्क सूत्रों और डिजिटल गतिविधियों का विश्लेषण किया गया। साथ ही स्थानीय सूत्रों और मुखबिरों से मिली जानकारियों को जोड़ते हुए आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी गई।

लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को आरोपी की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली और 26 दिसंबर 2025 को उसे तिलक नगर, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान देबमल्या कुमार (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक देबमल्या कुमार को 13 मार्च 2024 को माननीय मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट, डिजिटल कोर्ट-05) द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। उसके खिलाफ एचडीएफसी बैंक लिमिटेड बनाम देबमल्या कुमार मामले में अदालत में पेश न होने के चलते कानूनी कार्रवाई लंबित थी।

यह भी पढ़ेंः Delhi crime-उधार का पैसा वसूलने के लिए अगवा कर हत्या करने की सनसनीखेज कहानी, मरने वाला भी अपराधी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अदालत से बचने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

यह भी पढ़ें