दक्षिणी दिल्ली में इस तरह पकड़ा गया एक चोर, देखें वीडियो

0
103

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। तीन जुलाई को दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में तैनात हेडकांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल चेतन औऱ कांस्टेबल आकाश इलाके में गश्त कर रहे थे। उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि हाजी अब्बास पार्क के पास एक शख्स आने वाला है जिसके पास चोरी के मोबाइल फोन हैं। इस सूचना से आला अफसरों को अवगत कराया गया।

साउथ दिल्ली डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक एसीपी लक्ष्य पांडेय की देखरेख और मालवीय नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सतीश राणा के निर्देशन में हेडकांस्टेबल अमित कुमार कांस्टेबल चेतन औऱ आकाश की टीम बनाई गई। पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे शख्स को हिरासत में लिया। उसकी पहचान आश मोहम्मद उर्फ तिरंगा के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से बटनदार चाकू और चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए। जांच में पता चला कि वह विभिन्न थानो में दर्ज चोरी के 11 मामलो में लिप्त रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here