Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली के महिलाओं को हर माह 2100 रुपए देने वाली दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन घर बैठे होगा। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है। आप की टीम यह काम घर घर जाकर करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस योजना का लाभ 38 लाख महिलाओं को मिलेगा।
delhi mahila samman yojana के नियम
इस योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को लाभ मिलेगा। योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला ने खुद से बीते वर्ष में आयकर ना दी हुई हो। आवेदक को वर्तमान या पूर्व में सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। महिला विधायक, सांसद या पार्षद नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक महिला को किसी दूसरी योजना से लाभ नहीं लेना चाहिए।
जिन महिलाओं के पास 12 नवंबर तक दिल्ली का वोटर आईडी है वो आवेदन करने की पात्र हैं।
इस महीने से मिलेगा लाभः
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि चुनाव बाद महिला सम्मान योजना का राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा। यानि योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को मार्च के बाद 2100 रुपये हर महीने मिल सकते हैं। हांलाकि दिल्ली के उपराज्यपाल इस योजना में रोड़ा अटका सकते हैं मगर आम आदमी पार्टी इसे चुनावी मुद्दा बनाने के मूड में है।
delhi mahila samman yojana online apply:
इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। योजना को आसानी से लागू करने के लिए महिला और बाल विकास विभाग आगे चलकर राजिस्ट्रेशन या लागू करने की प्रक्रिया में बदलाव के लिए संबंधित विभाग के मंत्री से भी अप्रूवल ले सकेगा। योजना को लागू करने के िलए कैबिनेट ने जल्द से जल्द प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ेंः
- म्यूल खातों के ज़रिए सीमा पार क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग: बढ़ता जोखिम और ज़रूरी सतर्कता
- दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान: अवैध प्रवासियों और नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
- जीवन प्रमाण पत्र धोखाधड़ी से बचें: पेंशनधारकों के लिए सुरक्षा गाइड
- दिल्ली पुलिस परिवार की आराध्या पोरवाल ने जीती जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025
- ₹1 लाख से अधिक की साइबर धोखाधड़ी पर अब स्वचालित e-FIR: जानिए इसका मतलब और असर


















