cybercrime: साइबर बदमाशों के इन पैंतरो को जानिए, फिर कभी नहीं फंसेंगे जाल में

इस पोस्ट में cybercrime करने वाले प्रमुख गढ़ों जामताड़ा, मेवात, सूरत और मुंबई से संचालित साइबर बदमाशों के तरीकों को जानिए और रहिए सावधान।

0
12
cybercrime
cybercrime
👁️ 15 Views

cybercrime दुनिया भर के लिए चुनौती है। पीएम मोदी ने cybercrime से बचने के मूल मंत्र दिए हैं। इस चुनौती से आप एक और तरीके से निपट सकते हैं। वह तरीका है साइबर बदमाशों के पैंतरों की जानकारी का होना। इस पोस्ट में cybercrime करने वाले प्रमुख गढ़ों जामताड़ा, मेवात, सूरत और मुंबई से संचालित साइबर बदमाशों के तरीकों को जानिए और रहिए सावधान।

cybercrime के गढ़ों में छिपे बदमाशों के तौर तरीके

साइबर ठगों के प्रमुख गढ़ों—जामतारा, मेवात, सूरत और मुंबई से संचालित गिरोहों द्वारा आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले पेंतरों की डिटेल इस प्रकार से हैं।
जामताड़ा: Phishing का गढ़
Fake calls: Bank/KYC के नाम पर OTP, PIN, कार्ड डिटेल्स माँगते हैं
Credit card reward scams: Google Forms से डिटेल्स लेकर पैसे उड़ाते हैं
Fake APKs: सरकारी योजना के नाम पर malware भेजते हैं फ़ोन मिररिंग इनका मुख्य हथियार है
Call center-style नेटवर्क, poor locals के SIM/bank accounts का इस्तेमाल

Psychological Tricks:
Fear (SIM बंद), Greed (rewards), Urgency (अब करो), Trust (official बनकर)
Mewat: Sextortion और Online Traps
Sextortion: Fake female profiles से video chats, फिर blackmail
Fake ads: सस्ते सामान या शराब की delivery के नाम पर ठगी
Job scams: WhatsApp/Telegram से investment में फँसाते हैं
KYC fraud: APKs से remote access लेकर funds siphon करते हैं
Poor locals के credentials से SIMs/accounts चलाते हैं
Psychological Tricks:
Fear (police action), Greed (lottery/investment), Urgency, Trust (army/govt look)
I4C ने मेवात को high-risk digital fraud zone घोषित किया है
Surat: Money Laundering Hub
600+ mule accounts से victims का पैसा विदेश भेजा जाता है
₹1,455 करोड़ से ज़्यादा की laundering Cuba, Malaysia, Thailand से जुड़ी
Locals को ₹8 लाख तक identity देने पर commission

Mumbai: High-Profile Targeting
Digital Arrest Scam: Police/ED बनकर डराते हैं, safe account में पैसे मँगाते हैं
Stock market & ED impersonation: Fake tips या settlement के नाम पर ठगी
Telegram पर police impersonation: Video calls से डराकर पैसे वसूलते हैं।

यह भी पढ़ेंः

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now