crime news: वेस्ट दिल्ली पुलिस ने सेंधमारी और वाहन चोरी की दुनिया में कारतूस के नाम से कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसे वेस्ट दिल्ली स्थित पैसिफिक मॉल के पीछे से दबोचा गया। उसके कब्जे से दो चोरी की स्कूटी और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शख्स का नाम कृष्ण उर्फ कालू उर्फ कारतूस है।
Delhi crime news :
वेस्ट दिल्ली डीसीपी विचित्र वीर सिंह के मुताबिक तिलक नगर थानाध्यक्ष विनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल रतन, राजवीर, कांस्टेबल सुनील और धनेश की टीम पैसिफिक मॉल के पीछे गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक मुड़े हुए नंबर प्लेट लगाए सफेद रंग की स्कूटी से एक शख्स जा रहा था। जब पुलिस ने उसे रूकने का संकेत दिया तो वह भागने लगा।
पुलिसटीम ने उसो किसी तरह दबोच लिया। जांच करने पर पता लगा कि स्कूटी चोरी की है। पूछताछ में उसकी पहचान कृष्ण उर्फ कालू के रूप मे हुई। उसकी निशानदेही पर एक और चोरी की गई स्कूटी और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। क्राइम वर्ल्ड में लोग उसे कारतूस के नाम से भी जानते थे।
कृष्ण उर्फ कारतूस उर्फ कालू पुत्र दीपक फास 5वीं कक्षा तक पढ़ा है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह बुरे तत्वों के संपर्क में आया और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया। वह नशे का आदी है और अपनी इच्छा पूरी करने के लिए अपराध करता है। वह पहले सेंधमारी और एमवी चोरी के 15 मामलों में शामिल रहा है।
यह भी पढ़ें
- म्यूल खातों के ज़रिए सीमा पार क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग: बढ़ता जोखिम और ज़रूरी सतर्कता
- दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान: अवैध प्रवासियों और नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
- जीवन प्रमाण पत्र धोखाधड़ी से बचें: पेंशनधारकों के लिए सुरक्षा गाइड
- दिल्ली पुलिस परिवार की आराध्या पोरवाल ने जीती जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025
- ₹1 लाख से अधिक की साइबर धोखाधड़ी पर अब स्वचालित e-FIR: जानिए इसका मतलब और असर

















