Crime alert: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा गैंग आया है जो सालों से देश के तीन राज्यों में बदमाशों को हथियार सप्लाई कर रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने प्रगति मैदान सुरंग में हुए सनसनीखेज लूटपाट में भी हथियारों की सप्लाई की थी।
Crime alert: ऐसे मिला सुराग
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांतिया के मुताबिक यह गिरफ्तारी एसीपी अनिल कुमार की निगरानी और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहित सारस्वत के नेतृत्व में एसआई विनीत, मनोज, प्रवीण, योगेश, एएसआई यशपाल, राजीव, पवन, आदेश, हेडकांस्टेबल देवेन्द्र, बाल किशन, कालूराम, कांस्टेबल रवि, मनरूप, विक्की, धीरज और महिला सिपाही रेणु तागे और रेणु की टीम ने की है।
गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 5 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 6 देशी पिस्टल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। टीम के एएसआई मनोज कुमार तोमर को सूचना मिली थी कि कुलदीप उर्फ लुंगाड़ बंदूक लेकर डकैती की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसके दौरान कुलदीप के घर से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुआ। प्रदीप ने उसे प्रवीण नामक हथियार डीलर से संपर्क करवाया। प्रवीण दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हथियार सप्लाई करता था।
पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने प्रवीण की तलाश शुरू की। सघन जांच के बाद प्रवीण को रोहतक के इस्माइला से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 6 देशी कट्टे औऱ 22 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। प्रवीण से पूछताछ के बाद मेरठ से जुल्फिकार उर्फ हाजी गुड्डू को भी गिरफ्तार किया गया। उसके घर से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पता चला कि वह 20 सालों से हथियार सप्लाई में लिप्त है।
यह भी पढ़ें
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
[…] कर रही है कि इनके पास अत्याधुनिक हथियार कहां से […]
[…] लगा। इनमें से दो टंकी घने बगीचे में छिपाकर और तीसरी टंकी सीजीआई शीट की झोपड़ी के […]