crime alert: दिल्ली में गैंगवार की बड़ी तैयारी थी। इसके लिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपी गैंगस्टर तैयार थे। फिल्म राउडी राठौर जैसा हथियार भी इन लोगों ने इंतजाम कर लिया था। साजिश थी विरोधी गैंग के सदस्य को इसी हथियार से पीट-पीट कर मार डालने का। मगर ऐन वक्त पर पुलिस ने इस गैंगवार की पूरी तैयारी का खुलासा कर दिया।
crime alert: ऐसे हुआ खुलासा
आउटर नार्थ दिल्ली के डीसीपी निधिन वाल्सन के मुताबिक स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि अंकित सेरसा गैंग के बदमाश इलाके में बादशाहत कायम करने के लिए बड़ी तैयारी कर रहे हैं। सेरसा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपित है। इस सूचना के आधार पर एसीपी आपरेशन की निगरानी में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा के नेतृत्व में एसआई डिम्पी गुलिया, एएसआई नरेश, हेडकांस्टेबल आशाराम, नेतराम, कांस्टेबल सुमित औऱ सचिन की टीम बनाई गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खेरा खुर्द की तरफ से संदिग्ध हालत में आती हुई होंडा सिटी कार को नरेला में रोका। कार को राम मिश्रा नामक शख्स चला रहा था। तलाशी में उसके पास से देशी पिस्टल बरामद हुआ। कार में उसके साथ अजय नामक शख्स भी बैठा था। उसके पास से दो कारतूस बरामद किए गए। पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग ने अभी अपने पांव कहां तक फैला लिए थे।
पूछताछ में पता लगा कि राज मिश्रा अंकित सेरसा के भाई के साथ पढ़ाई करता था। उसी दौरान सेरसा से प्रभावित होकर उसने अपनी गैंग बना ली। उसका गैंग लोगों से जबरन वसूली करता था। उगाही की रकम ना देने वालों पर यह लोग हमला किया करते थे। हाल ही में उन्हें गोगी गैंग के बदमाशों से धमकी मिली थी। इसलिए वह गोगी के आदमी छोटा की हत्या करने की फिराक में थे।
यह भी पढ़ेंः
- गाय को पहली रोटी खिलाने से क्या होता है? जानिए उन्नति, पुण्य और सुख के धार्मिक रहस्य
- सावधान! शेयर बाजार के नाम पर 500% रिटर्न का झांसा, पूर्व CBI अफसर की पत्नी से 2.58 करोड़ की ठगीः ऐसे बचें
- भारतीय तंत्र परंपरा में मंत्र, साधना और अनुष्ठान: एक शांत और जिम्मेदार समझ
- क्या अब बिना बताए बैंक अकाउंट फ्रीज़ नहीं होंगे? सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई से बदल सकती है साइबर जांच की पूरी व्यवस्था
- प्यार का वादा, पैसों की ठगी: कैसे महिलाओं को फंसाता था साइबर अपराधी











