crime alert: पैसे के लिए एक बार क्राइम के रास्ते पर उतरा शख्स कभी भी सीधे रास्ते पर नहीं पहुंच पाता। ऐसे शख्स की मंजिल जेल की दीवारें ही होती हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स यूनिट ने ऐसे ही एक शख्स को जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया है। इस शख्स से 55 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।
crime alert: ऐसे हुआ खुलासा
क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए, भारत सरकार नशीले पदार्थों के विरुद्ध ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति पर सख्ती से काम कर रही है। माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने बार-बार नशीले पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के अपने संकल्प को व्यक्त किया है और सभी मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और हमारे देश से इस बुराई को मिटाने पर लगातार जोर दिया है।
इसी के मद्देनजर एसीपी अनिल शर्मा की निगरानी में इंस्पेक्टर राकेश दुहान के नेतृत्व में एसआई विसन, एएसआई सुनील, राजेन्द्र, हेडकांस्टेबल नरेश, विक्रांत, सोहन राजवीर और महिला हेडकांस्टेबल अनिता की टीम ने मंगोलपुरी के दीपक उर्फ लांगी को दबोचा है।
दीपक के पास से 258 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दीपक उर्फ लांगी दिल्ली के सुल्तानपुरी का घोषित बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी और झपटमारी के 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह पहले चोरी और स्नैचिंग में ही लिप्त था मगर अधिक पैसों की लालच में ड्रग तस्करी करने लगा।
पुलिस ने उसके पास से एक काले रंग की स्कूटी को भी बरामद किया है। नशा मुक्त दिल्ली अभियान के तहत पुलिस पिछले कई दिनों से स्थानीय ड्रग तस्करों की धरपकड़ कर रही है। दीपक उर्फ लांगी को इसी अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ कर ड्रग सप्लाई के पूरे चेन के बारे में पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए
- crime story: बाप रे बाप इतनी डिग्रीयां हासिल करने वाला डकैत!
- पुलिस के इस खास ग्रुप का गेट-टुगेदर क्यों है महत्वपूर्ण, क्या कर रहा है यह ग्रुप, जानिए इस खास पुलिस ग्रुप को
[…] दिन पहले क्राइम ब्रांच की इसी टीम ने लंगी नामक तस्कर को गिरफ्तार कर हेरोइन जब्त […]