Bhulbhulaiya3: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के रूप में नजर आएंगी। 1 नवंबर को रिलीज हो रही इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के जरिए विद्या बालन मंजुलिका बनकर दर्शकों को डराने आ रही हैं। फिल्म में जिस मंजुलिका को दिखाया जा रहा है क्या आप जानते हैं कि यह भूतियाकिरदार सच्ची घटना पर आधारित है।
Bhulbhulaiya3: यह थी मंजुलिका !
विभिन्न जगहों पर छपी एक खबर की मानें तो मंजुलिका असल जिंदगी में एक बंगाली डांसर थी। उसी के डरावने इतिहास को फिल्म में कहानी के रूप में ढाला गया है। हॉरर-कॉमेडी लगने वाली इसकी कहानी एक लव स्टोरी है जो बाद में एक भूतिया कहानी बन गई। मंजुलिका बेहद खूबसूरत थी लेकिन एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी।
मंजुलिकी प्रेम कथा
एक बार मंजुलिका को किडनैप कर राजस्थान लाया जाता है। यहां आकर उसने हिंदी भाषा सीखी । यहीं उसकी मुलाकात शशिधर नाम के एक शख्स से हुई दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। लेकिन मंजुलिका इतनी खूबसूरत थी कि वहां के राजा को भी उससे इश्क हो गया। राजा ने मंजुलिका के सामने शादी करने का ऑफर रखा लेकिन वह उसे ठुकरा देती है।
मंजुलिका अपने प्रेमी शशिधर के साथ वहां से भागना चाहती थी। जब राजा को इसकी भनक लगी तो उसने शशिधर का सिर काट दिया। अपने प्रेमी की मौत के बाद भी मंजुलिका राजा से शादी के लिए राजी नहीं हुई। राजा ने उसे कैद कर लिया। एक दिन राजा की कैद में ही मंजुलिका ने खुदकुशी कर ली और अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गई।
मंजुलिका की कसम
मंजुलिका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उस महल में वो किसी भी राजा को जीने नहीं देगी। कहते हैं कि मंजुलिका के मरने के कुछ दिन बाद ही अचानक राजा की भी मौत हो गई। राजा की मौत से पर्दा कभी नहीं उठा। वह कैसे मरा इसका राज कभी नहीं खुल सका। लेकिन कहा जाता है कि उस महल में मंजुलिका के पैरों के घुंघरूओं की आवाज आती है।
यह भी पढ़ें
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
- private browsing क्यों है जरूरी और कैसे बचाता है ये आपको दुनिया भर के फ्राड से
- अनवांटेड, फ्रॉड कॉल को इस तरह रोक और इसकी शिकायत कर सकते हैं आप
- taxi driver की यह सत्य कथा पढ़ लीजिए और रहिएगा सावधान
[…] aryan: ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन की 16 वीं फिल्म होगी। यह […]
[…] इस दिवाली पर अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ में रूह बाबा बनकर कमबैक कर रहे हैं। […]