benefits of swimming-अगर आप अपने हार्ट को हेल्दी (healthy heart) रखना चाहते हैं तो तैराकी (swimming) शुरू कर दीजिए। स्विमिंग करने से दिल की सेहत लंबे समय तक दुरुस्त बनी रहती है। तैराकी से दिल से संबंधित कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं। तैरने से कई लाभ होते हैं इनमें से मुख्य लाभ हैं मांसपेशियों को टोन करना, हड्डियों को मजबूत करना, शरीर की ताकत औऱ उर्जा को बढ़ाना। स्वीमिंग एक तरह का एरोबिक एक्सरसाइज है। यदि महिलाएं प्रतिदिन 30 मिनत तक तैरें तो कोरोनरी हार्ट डीजीज का खतरा 30-40 प्रतिशत तक कम हो जाता है। इसके साथ ही यह हाई ब्लड प्रेशर को कम करता है, गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। आइए आपको बताते हैं तैराकी से सेहत कौन -कौन से लाभ मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
- Valuelip scam: Facebook विज्ञापनों के ज़रिए चीनी साइबर गिरोह का डीपफेक निवेश जाल
- CERT-In की चेतावनी: Zoom ऐप में मिली खामियां, तुरंत करें अपडेट
- SIM Swapping से बचें: अपनी SIM लॉक करें और डिजिटल पहचान सुरक्षित बनाएं
- CBI Operation Chakra-V: ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का नया जाल, ऐसे बचें साइबर ठगी से
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
benefits of swimming in Hindi
स्विमिंग आपको तनाव से दूर रहने में काफी मदद करता है। इससे आप शरीर और दिमाग दोनों से तरोताजा हो जाते हैं। रोजाना तैराकी कर आप 440 कैलोरी तक कम कर सकते हैं। इसका मतलब है कि यह आपको वजन कम कर शरीर को छरहरा बनाने में भी मदद करता है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और क्षमताएं बढ़ाने में स्विमिंग बहुत मदद करता है। यह आपके शरीर की अकड़न को कम करने में भी काफी सहायक है। अमेरिका में तैराकी चौथी सबसे लोकप्रिय गतिविधि है।
तैराकी अस्थमा के रोगियों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। तैराकी से जुड़े श्वास व्यायाम जैसे सांस रोकना, आपके फेफड़ों का विस्तार कर सांस पर काबू करने की क्षमता का विकास करते हैं। हालांकि ऐसे रोगियों को डाक्टर की सलाह के बाद ही तैराकी जैसे एक्सरसाइज करने चाहिए। अगर आपको ठीक से नींद ना आती हो और खराब नींद आपकी दिनचर्या बन गई हो तो तैराकी शुरू कर दीजिए। यह बढ़िया नींद लाने का नुस्खा है। यह तनाव को दूर कर मानसिक सेहत को भी बेहतर बनाता है।
अस्वीकरण-लेख में दी गई जानकारी विभिन्न माध्यमों से ली गई है। किसी भी तरह का प्रयोग उचित सलाह के बाद ही करें।